पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही के दौरान 01 बदमाश घायल…
बागपत/ दिनांक 02.02.2021 को थाना बडौत व स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर आजाद नगर कस्बा बडौत को जाने वाले रास्ते पर बदमाशों की घेराबन्दी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में प्रभारी निरीक्षक बडौत व दिल्ली पुलिस के ए0एस0आई0 के बुलट प्रूफ जैकेट में गोली लग गई । पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही के दौरान 01 बदमाश घायल हो गया, जिसने अपना नाम जावेद उर्फ राशिद बताया। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, जहाॅ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। एक अन्य बदमाश मौके से फरार हो गया। मृत अभियुक्त जावेद उर्फ राशिद के कब्जे/मौके से 01 अवैध कारबाइन 9 एमएम, 01 अवैध पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस, 01 सेन्ट्रो कार बिना नम्बर बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि मृत अभियुक्त जावेद उर्फ राशिद के विरूद्ध जनपद बागपत, गाजियाबाद, दिल्ली के विभिन्न थानो में लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, गैंगेस्टर एक्ट, आम्र्स एक्ट आदि के 19 अभियोग पंजीकृत है तथा मृत अभियुक्त द्वारा थाना सिंघावली अहीर क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली पुलिस के एक आरक्षी की हत्या एवं लूट आदि की घटना कारित की गयी थी। मृत अभियुक्त थाना सिंघावली अहीर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-272/2020 धारा 394/302/411/34 भादवि, मु0अ0सं0-264/ 2020 धारा 394/504/411 भादवि, व थाना बलैनी जनपद बागपत पर पंजीकृत मु0अ0सं0-99/2020 धारा 392/411 भादवि में वाॅछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु 01 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित था।
इस सम्बन्ध में जनपद बागपत पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मृत अभियुक्त:-
1-जावेद उर्फ राशिद पुत्र इकराम निवासी डाबर तालाब कस्बा व थाना लोनी जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी-ः
1-01 अवैध कारबाइन 9 एमएम।
2-01 अवैध पिस्टल।
3-भारी मात्रा में कारतूस।
4-01 सेन्ट्रो कार बिना नम्बर।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…