ट्रैफिक दबाव को देखते हुये परियोजनाएं युद्धस्तर पर पूरे हो – केशव मौर्य…
लखनऊ 3 फरवरी। उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा-निर्देशन में उ0प्र0 राज्य सेतु निगम द्वारा रू0 3609 करोड़ 52 लाख की लागत से उ0प्र0 की बड़ी नदियों पर 66 दीर्घ सेतुओं का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें लगभग 25 पुल पूर्ण होने की स्थिति में हैं। उ0प्र0 राज्य सेतु निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा और यमुना नदी पर 12-12, गोमती नदी पर 18, घाघरा नदी पर 06, सोन नदी पर 05, रामगंगा नदी पर 04, वरूणा और राप्ती नदी पर 03-03, बेतवा नदी पर 02 एवं चम्बल नदी पर 01 दीर्घ सेतु का निर्माण किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में रोड नेटवर्क का भरपूर लाभ आम जनता को दिलाने के लिये तथा दिन पर दिन बढ़ते ट्राॅफिक दबाव को देखते हुये उपमुख्यमंत्री द्वारा विभागीय अधिकरियों को निर्देश दिये गये हैं कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को युद्धस्तर पर कार्य करके पूरा कराया जाय। इन पुलों के निर्माण से लोगों को अपने गंतव्य स्थलों तक पहुंचने में बहुत आसानी होगी और कई किलोमीटर दूरी के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे तथा यातायात सुगम्य होगा और जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। किसानों को अपने उत्पाद मण्डियों व बाजार में ले जाने में तो आसानी होगी ही साथ ही साथ व्यापारियों और उद्यमियों को भी इससे बेहतर लाभ मिलेगा। औद्योगिक व व्यापारिक गतिविधियों के बेहतर संचालन से लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…