महिला को ब्लैकमेल करने एवं दो लाख रूपये की मांग करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार…

महिला को ब्लैकमेल करने एवं दो लाख रूपये की मांग करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा महिला को उसके फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने को लेकर ब्लैकमेल करने एवं 02 लाख रूपये की मांग करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
पीडिता द्वारा थाना कोतवाली पर सूचना दी गयी कि कुछ समय पूर्व वह ऑनलाइन मोबाइल गेम खेलती थी इसी दौरान गेम के माध्यम से शिवम कन्नौजिया उर्फ शिवम कुमार से सम्र्पक हुआ तथा उसके बाद फोन द्वारा बात होने लगी तथा कुछ समय बाद उसके प्रभाव में आकर वीडियो काॅल आदि के माध्यम से बात होने लगी तथा शिवम के पास वादिनी की पर्सनल फोटो पहुंच गयी थी।
जिसके बाद से ही शिवम कन्नौजिया लगातार वादिनी व उसके पति को फोन करके धमकी देने लगा तथा कहने लगा की तुम और तुम्हारा पति मुझे 02 लाख रूपये दो, नहीं तो वह सारे फोटो वादिनी के परिचित लोगों को भेज देगा जिससे वह सभी जगह बदनाम हो जाएगी। शिवम कन्नौजिया द्वारा वादिनी की सहेली व उसके परिचित लोगों को फोटोज भेज दिये गये है। जिस कारण वादिनी काफी परेशान है।
उक्त अभियोग के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने व घटना के अनावरण हेतु थाना कोतवाली से टीम गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा उक्त के सम्बन्ध में सभी इलैक्ट्राॅनिक व मैनुअल साक्ष्यों को एकत्रित किया गया। जिनके आधार पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को आज बद्वेश्वर आदर्श बिहार थाना थाल कटोरा राजाजी पुरम जनपद लखनऊ से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से उस मोबाइल फोन व सिम को भी बरामद कर लिया गया है जिससे अभियुक्त द्वारा वादिनी को ब्लैकमेल किया जा रहा था।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…