अवैध कॉलोनियों की जाँच के लिए दल गठित…
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के नगरीय सीमा क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कॉलोनी निर्माण की रोकथाम के लिये कलेक्टर ने अधिकारियों का दल गठित कर जाँच करने के आदेश जारी किए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नगर निगम सीमा क्षेत्र में अवैध कॉलोनी निर्माण की रोकथाम के लिये क्षेत्रीय अपर आयुक्त नगर निगम, क्षेत्रीय तहसीलदार, अपर तहसीलदार को नियुक्त किया है, जबकि जिले के अन्य नगरीय निकाय सीमा तहत सीएमओ नगर पंचायत, नगर पालिका एवं क्षेत्रीय तहसीलदार को तैनात किया गया है।
इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लिये क्षेत्रीय तहसीलदार, अपर तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक को जाँच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
श्री सिंह सभी दल प्रमुखों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वे अवैध कॉलोनियों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में रीडर टू कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी को 8 फरवरी तक अनिवार्य रूप से दें।
इसके आधार पर संबंधित एसडीएम द्वारा निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी।
दल द्वारा दी गई रिपोर्ट गलत मिलने पर संबंधित दल के सदस्यों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
इसके साथ ही जिस अधिकारियों के क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों का निर्माण पाया जायेगा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…