शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के…

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के…

मुकाबले रुपया सीमित दायरे में…

मुंबई, 02 फरवरी। आम बजट के बाद आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजों से पहले कारोबारियों के सतर्क रुख के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में रहा। इस दौरान रुपया में एक पैसे की बढ़त के साथ 73.01 प्रति डॉलर के भाव पर कारोबार हो रहा था। विश्लेषकों ने कहा कि शुक्रवार को घोषित होने वाली मौद्रिक नीति के नतीजों को लेकर कारोबारी सतर्क हैं। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.02 पर खुली और फिर 73.01 के स्तर पर जा पहुंची, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की मजबूती को दर्शाता है। रुपया सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 73.02 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत गिरकर 90.89 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.91 प्रतिशत बढ़कर 56.86 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…