साइबर क्राइम- इन्श्योरेन्स कम्पनी के अधिकारी बन इन्श्योरेन्स पोलिसी के नाम पर…
करोड़ो की ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार…
लखनऊ 01फरवरी। ललित पाठक पुत्र श्री छितरमल नि0 कदम्ब बिहार रांची बागर थाना रिफाईनरी जनपद मथुरा द्वारा एक प्रार्थना पत्र बावत एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिमा अधिकारी बन कॉल कर एक पुरानी इन्सयोरेन्स पौलिसी लैप्स होने पर पौलिसी का 12,47,392 रूपये क्क् के माध्यम से दिलवाने की बात कही,जबकी मेरी स्प्ब् पोलिसी मे मेरा नाम ललित पाठक नही ललित किशोर है। लैप्स पौलिसी का रू12,47,392 दिलवाने के बदले मे रू 43000 की ठगी करने के प्रयास के संबंध मे परिक्षेत्रीय थाना साइबर क्राइम आगरा पर दिया ।
उक्त घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अपर महानिदेक साइबर राम कुमार द्वारा इस घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक साइबर प्रो0 त्रिवेणी सिंह के पर्यवेक्षण मे साइबर क्राइम थाना आगरा परिक्षेत्र प्रभारी राजेश कुमार शर्मा को अपराध के शीघ्र एव सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया ।परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थाना द्वारा घटना से संबंधित सभी तकनीकी पक्षो एव उपलब्ध विवरणो के आधार एक गैंग का अनावरण किया गया, जिसमे तीन लोग सम्मिलित है । इस गैंग के अपराधियो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है एव उनके कब्जे से साइबर अपराध मे प्रयुक्त बडी मात्रा मे तकनीकी एव अभिलेखीय संसाधन बरामद किये गये है।
गिरफ्तारी अभियुक्तगण –
थाना साइबर क्राइम ,आगरा परिक्षेत्र द्वारा उपरोक्त घटना करने वाले निम्न अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गयी एवं अपराध मे प्रयुक्त मोबाइल फोन,सिम व दस्तावेज बरामद किये गये है ।
1. सुमित कश्यप पुत्र पूरन लाल कश्यप नि0 ग्राम देवला ,सूरजपुर,ग्रेटर नोएडा ,उत्तर प्रदेश उम्र-30 वर्ष
2. रमेश प्रसाद गिरी पुत्र रूद्र नारायण प्रसाद नि0 ग्राम हलोरा,पोस्ट शौहरतगढ़,सिद्धार्थनगर,उत्तर प्रदेश उम्र-35 वर्ष
3. मौ0 आकिब पुत्र इबने हसन नि0 हिन्दूपुरा खैडा,दिपू सराय,सम्भल उत्तर प्रदेश उम्र- 28 वर्ष
विवरण बरामदगी –
गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से बरामदगी का विवरण इस प्रकार है-
1. 06 अदद मोबाइल फोन
3. 07 अदद सिम कार्ड
4. 02 अदद एटीएम कार्ड
5. 01 अदद पैन कार्ड
6. 02 अदद आधार कार्ड
7. 02 अदद मैट्रो कार्ड
8. 04 अदद पहचान पत्र
9. 02 अदद आर.सी
10. अपराध मे प्रयुक्त 5 खातो का विवरण जिन्मे पैसा मंगाया जाता था,पीडितो के खातो का विवरण,मोबाइल मे उन व्यक्तियो का डाटा एक्सल फाइल के रूप मे जिन्हे टारगेट बनाया जाता था ।
अपराध का तरीका –
अभियुक्तो से पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि इस गैंग के तीनो सदस्य पूर्व मे प्प्थ्स् नाम की कम्पनी मे काम करते थे प्प्थ्स् कम्पनी इस्योरेन्स पोलिसी और शैयर ट्रेडिग मे काम करती थी, वही से अभियुक्तो को इस्योरेन्स पोलिसी के नाम से ठगी करने का विचार आया। अभियुक्तो ने कम्पनी मे मौजूद डेटा को चोरी कर लिया जिसमे उन व्यक्तियो का पूर्ण विवरण मौजूद होता था जो इस्योरेन्स पोलिसी या शैयर्स ले चुके होते है तथा उन व्यक्तियो का डैटा जो इन्सयोरेन्स लेने के इच्छुक थे । अभियुक्तगणो ने कम्पनी बन्द हो जाने के बाद चुराये हुए डैटा का इस्तेमाल कर लोगो को इन्सयोरेन्स कम्पनी का अधिकारी बन सम्पर्क किया और लोगो को विभिन्न प्रकार का प्रलोभल जैसे दोगूना- तिगूना रिटर्न ,आसान म्डप्एरिवार्ड पोइन्टस अथवा विभिन्न प्रकार का भय जैसे पोलिसी लैप्स, पैसे मे कटौती का डर दिखा कर मोटी रकम त्प्ळथ् ैमतअपबमे नाम से फर्जी खुलाये अकाउट मे या अन्य फर्जी अकाउंटो मे हस्तांतरित कर धोखाधडी कर लेते है, रकम हस्तांतरण के लिये अभियुक्तगण मुख्य रूप से रकम चैक द्वारा लेते है ,चैक के बदले पीडितो को फर्जी पोलिसी बोन्डध्क्क् दिखाते है । प्राप्त रकम को अन्य बैंक खातो मे ट्रांसफर कर एटीएम से निकाल लिया करते है,पीडित व्यक्तियो से पोलिसी के नाम पर लिये दस्तावेजो का प्रयोग फर्जी अकाउट खुलवाने ,मोबाइल सिम लेने व अन्य साइबर अपराध हेतु करते है। कॉल के दौरान अपना नाम जितेन्द्र माथुर ,विनोद बंसल,सिद्धार्थ मिश्रा, मुकेश माथुर ,अनुराग त्रिपाठी ,राजीव कुमार आदि बताते है।अभियुक्तो द्वारा अब तक सेकडो लोगो को इसी प्रकार ठग कर करीब 2-3 करोड की घनराशि विभिन्न खातो मे हस्तांतरित करा कर प्राप्त की है जिसके संबंध मे जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगणो द्वारा मुख्य रूप से निम्म फर्जी अकाउटो मे पैसा लिया जाता था, –
1. IDFC Bank Account – 10006457434 (RIFG Services)
2. Union Bank Account- 554902010008000,
3. Union Bank Account- 554902010008200,
4. Union Bank Account- 554902010008196
5. ICICI bank Account – 031301510791
उक्त खातो मे घनराशि आने के बाद ,उन्हे अपने व अपने रिश्तेदारो के पर्सनल अकाउट मे हस्तांतरित किया जाता था,अभी तक की जाचँ मे निम्न खातो मे ठगी से प्राप्त करीब 12 लाख की धनराशि फ्रिज करायी गयी है ।
1. Kotak Mahindra Bank-1211664197 àRs. 3,22,000
2. ICICI Bank 002901565638 àRs. 34,483
3. Yes Bank XXXXXXX0531 àRs. 44,000
4. Axis bank 919010044289102 àRs. 32,5136
5. IDFC First Bank 10010402104 àRs. 159718
6. HDFC Bank XXXXXXX9610 à Rs. 291728
उक्त सम्बंध मे थाना साइबर क्राइम पर मु0अ0स0 01/21 धारा 406/420/467/468/471/120 बी भादवि व 43/66सी/66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…