प्रधान को शराब नहीं पिलाई तो फौजी को जीप से कुचल दिया, अस्पताल में हुई मौत…
फौजी की मौत व घर में चोरी के बाद तैनात पुलिस 👆
फौजी सौरभ कठेरिया (फाइल फोटो) 👆
सीआरपीएफ जवान को मरणासन्न हालत में सड़क पर फेंक गए थे आरोपी…
इधर अंतिम संस्कार की तैयारी उधर घर में हो गई चोरी…
लखनऊ/कानपुर। कानपुर के चौबेपुर में शराब ना पिलाने पर प्रधान व उसके साथियों द्वारा छुट्टी पर घर आए फौजी (सीआरपीएफ जवान) को 3 दिन पूर्व स्कार्पियो से कुचले जाने की घटना में घायल जवान की इलाज के दौरान रीजेंसी अस्पताल में मृत्यु हो गई। फौजी की मौत के बाद पत्नी ने प्रधान समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।घायल फौजी सौरभ कठेरिया ने 3 दिन तक मौत से किया संघर्ष, उसकी मृत्यु के बाद गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया।
सीआरपीएफ जवान सौरभ कठेरिया 26 जनवरी को छुट्टी पर गांव आया था। 3 दिन पूर्व ग्राम प्रधान व उसके साथी घर से बुला ले गए और शराब पिलाने को कहा था। बताया गया है कि फौजी के इंकार करने पर उन लोगों ने उसे जमकर पीटने के बाद जीप से कुचल दिया था। सभी आरोपी अभी फरार हैं। इस घटना का एक और दुखद पहलू ये रहा कि सीआरपीएफ जवान की मौत के बाद उसके घर में चोरी भी हो गई। जवान की अस्पताल में मौत के बाद शव गांव में लाया गया था परिवार के लोग अंतिम संस्कार की तैयार कर रहे थे। इस बीच रात में चोरों ने उनके नए मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवर चुरा लिए। एक तरफ घर पर रखी अर्थी पर स्वजन बिलख रहे थे तो वही रेलवे स्टेशन के ठीक सामने नए मकान में चोर सेंध लगा रहे थे। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवर पार कर दिए। सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई तो पुलिस ने छानबीन शुरू कराई है। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद एसपी (ग्रामीण) बृजेश श्रीवास्तव ने पुलिस को लगाई फटकार।
मालौ गांव निवासी सीआरपीएफ जवान सौरभ कठेरिया को बुधवार रात गांव केस्कार्पियो सवार युवकों ने विवाद के बाद कुचल दिया था। गंभीर रूप से जख्मी सौरभ को रीजेंसी अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के तीसरे दिन सौरभ ने दम तोड़ दिया। पिता नन्हा कठेरिया के अनुसार प्रधान वह उसके साथी सौरभ को जीप से कुचलने के बाद मरणासन्न हालत में ब्लाॅक आफिस के गेट पर फेंक गए थे। रविवार रात सौरभ का शव घर लाया गया तो घरवालों में कोहराम मच गया। सोमवार की सुबह अंतिम संस्कार होना था, जिसकी वजह से रिश्तेदार रात में पैतृक गांव में ही थे। सौरभ ने रेलवे स्टेशन के ठीक सामने बीते वर्ष नया मकान बनावाया था, जहां उनका परिवार रहता था। घटना के बाद से घर का तालाबंद था। मंगलवार की सुबह पड़ोस के लोगों ने ताला टूटा देख तो घरवालों को सूचना दी। घर के कमरो में बक्से अलमारी टूटे थे। मृतक के भाई ने बताया कि मकान का ताला तोड़कर नकदी, जेवर व सामान चोरी हो गया। (1 फरवरी 2021)
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,