पुलिस कार्यवाही में 02 अभियुक्त गिरफ्तार लूट की घटना का अनावरण लूट के 02 लाख 50 हजार रूपये नगद…

पुलिस कार्यवाही में 02 अभियुक्त गिरफ्तार लूट की घटना का अनावरण लूट के 02 लाख 50 हजार रूपये नगद…
 

लूट के लगभग 02 लाख रूपये कीमत के सोने, चाँदी के आभूषण 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 02 खोखा कारतूस आदि बरामद…

बदायूँ/थाना बिल्सी दिनांक 30-01-2021 को थाना बिल्सी पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना बिल्सी क्षेत्र जंगल से पुलिस कार्यवाही के दौरान 02 अभियुक्तों 1-विकास, 2-आलम को गिरफ्तार कर लूट की घटना का अनावरण किया गया। मौके से 02 अन्य बदमाश फरार हो गये, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 02 लाख 50 हजार रूपये नगद, लूट के लगभग 02 लाख रूपये कीमत के सोने, चाँदी के आभूषण (07 चूड़ी, 01 चैन, 01 अंगूठी सोने की, 02 सिक्का चाँदी का), 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 02 खोखा कारतूस आदि बरामद हुऐ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 30.01.2021 को थाना बिल्सी क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना बिल्सी पर मु0अ0सं0 34/2021 धारा 394 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद रूपये व जेवरात उक्त घटना से सम्बन्धित है ।
इस सम्बन्ध में थाना बिल्सी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- विकास निवासी कस्बा व थाना बिल्सी जनपद बदायूँ।
2- आलम निवासी कस्बा व थाना बिल्सी जनपद बदायूँ।
बरामदगी
1- लूट के 02 लाख 50 हजार रूपये नगद ।
2- लूट के लगभग 02 लाख रूपये कीमत के सोने, चाँदी के आभूषण (07 चूड़ी, 01 चैन,  01 अंगूठी सोने की, 02 सिक्का चाँदी का)
3- 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 02 खोखा कारतूस आदि

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…