*Bigg Boss 14: सलमान खान से नाराज हुए फैंस,*
*राखी को सपोर्ट करना नहीं आया रास*
बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट राखी सावंत इस वक्त खासी चर्चा में हैं। अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक के साथ लड़ाई के बाद तो सोशल मीडिया पर राखी सावंत को लेकर खासी चर्चा हो रही है,वह अभिनव शुक्ला को पसंद करती हैं और उनकी मानें तो वह अभिनव से प्यार भी करती हैं।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान और उसके बाद इस बात को लेकर खासा ड्रामा भी हुआ।यहां तक कि अभिनव को परेशान करने के लिए राखी सावंत ने उनके अंडरवियर फाड़ दिए, जिसे लेकर वे सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल भी हुईं,इसके बाद रुबीना ने राखी को जमकर लताड़ा और उसे दूर रहने के लिए भी कहा।
…लेकिन सलमान ने किया सपोर्ट
राखी सावंत द्वारा सारी हदें पार करने के बाद भी बिग बॉस 14 शो के होस्ट सलमान खान ने उन्हें कुछ कहने के बजाय उलटा सपोर्ट किया।इतना ही नहीं उन्होंने रूबीना और अभिनव को ही ओवर रिएक्ट करने की बात कही। सलमान ने कहा कि राखी सावंत की वजह से ही अभिनव दिखाई दे रहे थे,साथ ही उन्हें राखी को व्यक्तिगत तौर पर समझाने चाहिए था,ना कि इस तरह सार्वजनिक रूप से अपमानित करना चाहिए था।सलमान खान ने रुबीना और अभिनव से कहा कि उन्होंने राखी सावंत को पूरी तरह गलत समझा है,वैसे तो उन्होंने राखी को हद में रहने के लिए कहा लेकिन रुबीना और अभिनव को जमकर डोज दिया।