देह व्यापार केस में डीसीपी नार्थ द्वारा कार्यवाही नहीं, डीजीपी को शिकायत…
लखनऊ 30 जनवरी। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ में स्पा के नाम पर देह व्यापार होने के संबंध में डीसीपी नार्थ लखनऊ को जानकारी देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर अब डीजीपी एच सी अवस्थी को शिकायत भेजी है।
अपनी शिकायत में अमिताभ ने कहा कि उन्हें एक परिचित ने स्पा के नाम पर संभावित देह व्यापार के संबंध में जानकारी दी थी। जिसके बाद उन्होंने 12 जनवरी को डीसीपी नार्थ लखनऊ को इस संबंध में ऑडियो तथा जिस नंबर से फोन आ रहे थे, उसे भेजा था। डीसीपी नार्थ ने मामले में त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया था। इसके बाद अमिताभ ने कई बार डीसीपी नार्थ से संपर्क किया किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई।
इसके विपरीत अमिताभ ने अपने एक परिचित से उस नंबर पर बात करवाया तो उन बातों से यह साफ़ हो जाता है कि इस नंबर पर स्पा के नाम पर देह व्यापार हो रहा है। अतः उन्होंने इन समस्त तथ्यों से डीजीपी को अवगत कराते हुए अपने स्तर पर कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया है।- डॉ0 नूतन ठाकुर
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…