जानिए, एप्स से कैसे कर सकते हैं दोस्ती…

जानिए, एप्स से कैसे कर सकते हैं दोस्ती…

 

मोटी-मोटी किताबों को देखकर मूड खराब होने लगता है, तो क्यों न एजुकेशनल एप्स से दोस्ती कर लें। दोस्तो, आज ऐसे कई एजुकेशनल एप्स हैं, जिनमें मैथ्स के फार्मूलों से लेकर शेक्सपियर के सॉनेट्स तक मौजूद हैं। अच्छी बात यह है कि एप्स फ्री में डाउनलोड किए जा सकते हैं। जानते हैं एप्स के जरिए स्टडी को कैसे आसान और मजेदार बनाया जा सकता है..

 

स्मार्ट जोन:- रीमा को बर्थडे पर कई गिफ्ट मिले, पर पापा का दिया एंड्रॉयड स्मार्टफोन उसके लिए सबसे खास था। अब यह फोन उसका सबसे अच्छा दोस्त है। वह न केवल स्टडी के समय, बल्कि प्लेटाइम में भी अपने इस दोस्त को साथ रखना नहीं भूलती। अपने इस नए दोस्त की वजह से वह क्लास में पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट तरीके से जवाब देती है और घर पर छोटे भाई की पढ़ाई में मदद भी करती है। रीमा इसे स्मार्टफोन नहीं, बल्कि जादू की छड़ी कहती है..। दोस्तो, मोबाइल के इन्वेंशन को यूं तो वर्र्षो हो चुके हैं, लेकिन यह स्मार्ट तब हुआ, जब इसे एप्लीकेशन के पंख लगे..।

 

मैथ2ए4:- अल्जेब्रा, ट्रिगोनोमेट्री, कैलकुलस या स्टैटिस्टिक्स, मैथ्स की कोई भी प्रॉब्लम हो, मैथवे के पास इन सभी का हल है। इस एप में कई हजार मैथ्स के सवाल पहले से हल किए गए हैं। ऑपरेटिंग सिस्टमः एंड्रॉयड 2.2

 

सीबीएसइ 12वीं क्लास फिजिक्स:- एग्जाम के समय में फिजिक्स को रिवाइज करना मुश्किल लग रहा है, तो यह एप काफी मदद करेगा। इसे विशेष तौर पर 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें 500 से ज्यादा प्रश्नोत्तर दिए गए हैं। सीबीएसइ ने भी इस एप की मदद लेने की सलाह दी है। ऑपरेटिंग सिस्टमः एंड्रॉयड 2.2

 

हिंदी-इंग्लिश ग्रामर बुक:- इंग्लिश के लिए किसी कोचिंग या एक्स्ट्रा क्लास की जरूरत नहीं है। इस एप की मदद से इंग्लिश को आसान बनाने में मदद मिल सकती है। इसमें इंग्लिश ग्रामर को दोनो भाषाओं इंग्लिश और हिंदी में समझाया गया है, ताकि नए लर्नर्स भी इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकें। ऑपरेटिंग सिस्टमः एंड्रॉयड 2.1

 

हिंदी किड्स नॉलेज बुक:- इन्वेंशंस, साइंटिस्ट, बुक्स, करेंसी, कैपिटल, फ्लैग्स, प्लेनेट्स, फेस्टिवल्स जनरल नॉलेज के तमाम पहलुओं को समेट कर पेश करता है यह एप। यह मुख्य रूप से एक खास एज-ग्रुप के लिए यानी 12 साल के बच्चों के लिए बनाया गया है। पर टींस के लिए भी यह एप काफी हेल्पफुल है। ऑपरेटिंग सिस्टमः एंड्रॉयड 2.2

 

इंग्लिश टु हिंदी डिक्शनरी4:- इस एप में इंग्लिश टु हिंदी और हिंदी टु इंग्लिश डिक्शनरी है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही मोड्स में ऑपरेट कर सकते हैं। इस एप में कई लर्निंग गेम्स भी मिलेंगे। यह वड्र्स का सही प्रोनन्सिएशन भी बताता है। ऑपरेटिंग सिस्टमः एंड्रॉयड 1.6

 

एनसीइआरटी टेक्स्टकुक्स:- एनसीइआरटी की किताबें कभी भी-कहीं भी पढ़ना चाहते हैं, तो इस एप की मदद ली जा सकती है। इस एप में पहली क्लास से लेकर बारहवीं क्लास तक की एनसीइआरटी की किताबें मौजूद हैं। इन्हें पढ़ने के लिए एंड्रॉयड फोन में पीडीएफ रीडर होना चाहिए। ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 2.1

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट …