आईपीएस विजय भूषण 7वीं बार राष्ट्रपति पदक विजेता बने…

आईपीएस विजय भूषण 7वीं बार राष्ट्रपति पदक विजेता बने…

लखनऊ 29 जनवरी। यूपी पुलिस में एक ऐसे भी जांबाज ऑफिसर हैं, जिनके पीछे-पीछे पदक अपने-आप चले आते हैं। कुख्यात अपराधियों को खत्म करने में उन्हें महारत हासिल है। जिससे अपराधी उनके नाम से भय खाते हैं। ऐसे जांबाज, ईमानदार आफिसर जिन्हें उत्तर प्रदेश आईपीएस विजय भूषण के नाम से जानता है।
प्रयागराज में जन्मे विजय भूषण अब तक 5 बार गैलेन्ट्री एवार्ड, 2 बार PM एवार्ड, गृह मंत्रालय द्वारा PPM एवार्ड, अति विशिष्ट सेवा मेडल, मुख्यमंत्री द्वारा अति विशिष्ट सेवा मेडल, गोल्ड मेडल, 7 बार राष्ट्रपति पदक पुरस्कार, एन्टी नक्सल आपरेशन एवार्ड, आजादी के 50 वर्ष पूरा होने पर 1998 में स्वतंत्रता दिवस पर गोल्डन जुबली पुरस्कार हासिल कर चुके है। पहले ही 6 बार राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वाले वाले यूपी के आईपीएस अधिकारी विजय भूषण को एक बार फिर राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला है। आईपीएस अधिकारी विजय भूषण यूपी में भर्ती बोर्ड के आईजी पद पर तैनात हैं। इन्हें अब तक राष्ट्रपति पुलिस पदक के 6 अवॉर्ड मिल चुके हैं। इस बार भी आईपीएस विजय भूषण को उत्कृष्ट सेवा के लिए 7वीं बार राष्ट्रपति पुलिस पदक मिल रहा है।
विजय भूषण देश में ऐसे पहले आईपीएस अधिकारी हैं जिन्हें इतनी बार राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला है। आईपीएस अधिकारी विजय भूषण को कुख्यात अपराधियों व उनके गिरोहों को खत्म करने में महारत हांसिल है। अपने अब तक के करियर में भूषण को प्रदेश पुलिस के कई अवार्डों समेत सीएम गोल्ड मैडल से भी सम्मानित किया जा चुका है। प्रादेशिक पुलिस सेवा से अपनी सेवा शुरु करने वाले विजय भूषण लखनऊ, वाराणसी, नेड़ा, नोएडा आदि जनपद में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। माह अप्रैल में श्री भूषण रिटायर होने वाले हैं।