बजट के पहले निवेशकों को हुआ करीब 10 लाख करोड़ का नुकसान…


बजट के पहले निवेशकों को हुआ करीब 10 लाख करोड़ का नुकसान…

, बजट के दिन क्या हो आपकी निवेश रणनीति…

 

मुंबई, 29 जनवरी। दलाल स्ट्रीट पर पिछले 5 दिनों की बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी अपने अहम सपोर्ट लेवल से नीचे फिसल गए हैं। 20 जनवरी से अब तक एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स में 3000 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं निफ्टी इसी अवधि में करीब 1000 अंक टूटा है। सिर्फ 5 कारोबारी सत्रों में बीएसई लिस्टेट कंपनियों का औसत मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 10 लाख करोड़ रुपये घटा है। 28 जनवरी 2021 तक बीएसई लिस्टेट कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 197.70 लाख करोड़ रुपये से घटकर 188.13 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। इस गिरावट की मुख्य वजह विदेशी निवेशकों की बिकवाली रही जिन्होंने पिछले 5 कारोबारी सत्रों में 5100 करोड़ रुपये की बिकवाली की है।

 

इसके अलावा कमजोर ग्लोबल संकेतों और बजट 2021 से जुड़ी अनिश्चितताओं ने भी ओवरबॉट मार्केट में निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर दिखाया है। अब बाजार दिग्गजों की सलाह है कि निवेशकों को बजट 2021 के पहले न्यूट्रल रूख अपनाए रखना चाहिए और दोनों दिशाओं में बाजार के अहम स्तरों पर नजर रखना चाहिए। बजट के दिन बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए ट्रेडर्स को बड़े जोखिम से बचने की सलाह होगी। इंडेक्स के लिए अगला अहम सपोर्ट 50 डेज ईएमए यानी 13700 पर स्थित है। अगर निफ्टी इसके नीचे जाता है तो फिर हमें और बिकवाली देखने को मिल सकती है।

 

कैपिटलवाया ग्लोबल रिसर्च लिमिटेड के गौरव गर्ग ने कहा कि एफआईआई की बिकवाली के चलते इस हफ्ते निफ्टी में बड़ा करेक्शन देखने को मिला है। निफ्टी लगातार 4 कारोबारी सत्रों में गिरावट के साथ बंद हुआ है। 14,000 का मनोवैज्ञानिक सपोर्ट लेवल भी टूट गया है। बाजार को लंबे समय से इस करेक्शन की उम्मीद थी। उन्होंने आगे कहा कि वोलाटिलिटी इंडेक्स  22.42 से बढ़कर 24.29 पर आ गया है और बजट के पहले इसमें और बढ़त की उम्मीद है। बजट के दिन की ट्रेडिंग रणनीति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें अच्छे शेयरों को उनके सपोर्ट लेवल के आसपास खरीदना चाहिए और उनके रिवर्सल पैटर्न पर नजर रखनी चाहिए। दायरे में कारोबार कर रहे या हायर लेवल पर कारोबार कर रहे शेयरों से बचने की सलाह होगी।

 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराजा शेट्टी का कहना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड नेगेटिव बना हुआ है। लेकिन निफ्टी को 13750 के आसपास अच्छा सपोर्ट है। अगर यह इस लेवल पर बना रहता है तो हमें एक अपसाइड बाउंस देखने को मिल सकता है। लेकिन अगर निफ्टी 13750 से नीचे जाता है तो फिर इसमें 13500 तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। लेकिन अगर निफ्टी 13750 के ऊपर जाता है तो 13950-14000 के आसपास कठोर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट …