हैदराबाद एफसी ने दो गोल से पिछड़ने के बाद बेंगलुरू को बराबरी पर रोका…

हैदराबाद एफसी ने दो गोल से पिछड़ने के बाद बेंगलुरू को बराबरी पर रोका…

 

वास्को, 29 जनवरी। हैदराबाद एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग के फुटबॉल मुकाबले में दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बेंगलुरू एफसी को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। हैदराबाद एफसी की टीम 85वें मिनट तक 0-2 से पीछे चल रही थी लेकिन इसके बाद पांच मिनट के भीतर उसने दो गोल कर दिये और प्रतिद्वंद्वी टीम से अंक बांटे। हैदराबाद की टीम अंक तालिका में 19 अंक के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है। उसका यह लगातार तीसरा ड्रॉ है। दूसरी ओर, इस सत्र का अपना छठा ड्रॉ खेलने वाली बेंगलुरू की टीम 15 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। पहला हाफ बेंगलुरू एफसी के नाम रहा जिसमें कप्तान सुनील छेत्री द्वारा नौवें मिनट में किए गए गोल की मदद से टीम ने बढ़त हासिल की और उसे इस हाफ के अंत तक बरकरार रखा। छेत्री ने यह गोल क्लीटन सिल्वा की फ्रीकिक पर हेडर के जरिए किया। बेंगलुरू ने लियोन अगस्टीन के 61वें मिनट में किये गये गोल की मदद से 2-0 की बंढ़त बना ली। हैदराबाद के कप्तान सांटाना ने दूसरे हाफ की शुरुआत में कई अच्छे प्रयास किए थे लेकिन वह नाकाम रहे थे। सांटाना को आखिरकार 86वें मिनट में सफलता मिली और वह अपनी टीम के लिए पहला गोल करने में सफल हुए। पहला गोल होने के बाद हैदराबाद की टीम ऊर्जा से भर गई और 91वें मिनट में एक और गोल करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया। उसके लिए यह गोल फ्रांज सांदाजा ने किया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट …