विनायक ग्रामोद्योग संस्थान की ओर से परिवहन कर्मियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन…
हेल्थ चेकअप के साथ ही दवा भी वितरित की गई, चिकित्सों का हुआ सम्मान…
लखनऊ। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत विनायक ग्रामोद्योग संस्थान, लखनऊ ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर गुरुवार को आलमबाग बस स्टेशन के एसी वेटिंग हाल में लगाया गया। शिविर का उद्धघाटन एसआरएस ग्लोबल इंस्टीट्यूट के चेयरमैन समाजसेवी पवन सिंह चौहान एवं विशिष्ट अतिथि एआरएम डी .के. गर्ग (आलमबाग डिपो) एवं एआरएम अमर नाथ सहाय ने किया।
इस अवसर पर बस स्टेशन प्रबंधक श्रीमतीन, जलज मिश्रा रीजनल अधिकारी मद्यनिषेध एवम समाजोत्थान, वरिष्ठ पत्रकार पवन श्रीवास्तव व आये हुए अन्य पत्रकारों, छायाकारों व चिकित्सकों को संस्था के अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने अंग वस्त्र पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
शिविर में लगभग 150 से ज्यादा कर्मचारियों ने नेत्र जांच, शुगर, वीपी, हड्डियों की जांच, नाड़ी वैद्य एवं जनरल हेल्थ चेकप कराया, सभी को दवा भी वितरित की गई। विनायक ग्रामोद्योग संस्थान के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में वागा हॉस्पिटल, रानी लक्ष्मी बाई राजाजीपुरम के चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ एवं शिखा सिंह व ऋतुराज रस्तोगी आदि ने भी सहयोग किया।
संवाददाता मतीन अहमद की रिपोर्ट, , ,