*सीपीसीएल को तीसरी तिमाही में 556.44 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा*
*नई दिल्ली।* चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीपीसीएल) को रिफाइनरी परिचालन में कमी और कर खर्च के चलते दिसंबर तिमाही में 556.44 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा रहा। सीपीसीएल को एक साल पहले इसी अवधि में 290.58 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में परिचालन से होने वाली आय घटकर 11,458.32 करोड़ रुपये रह गया जो इससे पिछले साल इसी अवधि में 11,965.01 करोड़ रुपये थी। सीपीसीएल का चेन्नई के पास प्रति वर्ष 1.05 करोड़ टन तेल शोधन क्षमता का तेलशोधक संयंत्र है।