राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 धूमधाम से सम्पन्न…
कन्नौज: जनपद में 11वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 धूमधाम से सम्पन्न। मताधिकार सभी का अधिकार। मतदाता बन लोकतंत्र को और मजबूत बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। देश का भविष्य आपके शात प्रतिशत मतदान पर निर्भर। एक-एक वोट बहुमूल्य है एवं निर्णायक भूमिका निभाता है।
उक्त उद्गार आज जिलाधिकारी/ मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र ने 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर एवं गुब्बारे उड़ा कर उद्घाटन करते हुए उपस्थित व्यक्तियों व छात्र छात्राओं को दिए। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बाइक सवारों की जनजागरुक्त रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपस्थित सभी को शपथ ग्रहण कराई, जिसके उपरांत महामहीम राष्ट्रपति महोदय श्री राम नाथ कोविंद एवं मा0 प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ऑनलाइन टी0वी0 के माध्यम से संबोधन सुना गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस लोकतंत्र में हम सभी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही सोता है मताधिकार एवं मतदाता बनने का अधिकार प्राप्त हो जाता है जिसका प्रयोग करना हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने साथ-साथ अपने समाज ग्राम एवं अन्य स्थानों पर जहां हम रहते हैं उस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति मतदाता बनने से ना वंचित रहे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मतदाता बनना आवश्यक है उसी प्रकार जो व्यक्ति, बेटी व नयी बहू गांव कुनबे में सम्मिलित हुई है या कोई अन्य परिवार किसी स्थान से विस्थापित होकर नए स्थान पर बसा है उनकी भी जिम्मेदारी बनती है कि वह वोटर लिस्ट में संशोधन कराते हुए नामों को जोड़ें व घटाएं, जिससे वोटर लिस्ट संशोधित हो सके एवं सही वोटर वोट देकर जन प्रतिनिधि का चुनाव निष्पक्ष रुप से करा सकें। उन्होंने कहा कि दान कई प्रकार के होते हैं परंतु मतदान एक ऐसा दान है जो बिना पैसे का होता है और सभी को एक समान मिलता है।
इसी क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री गजेंद्र कुमार द्वारा भी बताया गया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जनता को मतदाता बनने और जो मतदाता है उनको मतदान दिवस पर मतदान करने हेतु प्रेरित करने हेतु किया जाता है। उन्होंने कहा की एक-एक मतदान निर्णायक होता है और अपनी महती भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम सभी कठिनाई उठाते हुए सारे कार्य करते हैं उसी प्रकार प्रण लेकर मतदान भी अवश्य करना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि अमेरिका में दो बार 1 वोट से 2 राष्ट्रपति जीते हैं एवं एक वोट के कारण ही आज अमेरिका की राष्ट्रभाषा अंग्रेजी है। उन्होंने कहा कि यदि वह एक वोट ना मिलता तो आज अमेरिका की राष्ट्रभाषा जर्मन होती। उन्होंने इसी के साथ सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपील की की संशोधित मतदाता सूची हेतु वोट कटवाए भी और नए वोटर अपना नाम भी सम्मिलित कराएं।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री आर0एन0सिंह एवं उपजिलाधिकारी सदर श्री गौरव शुक्ला द्वारा भी मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने व संशाधन कराने हेतु सभी को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग द्वारा मतदाताओं को शिक्षित करने के उद्देश्य से एक कठपुतली कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित रंगोली, संगीत, गीत, भाषण, स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी समानित कर उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गोमतीदेवी गल्र्स इ0का0 कन्नौज के 10 बच्चों को द्वितीय स्थान पर पं0दीनदयाल उपाध्याय रा0मा0इ0का0 जसोदा के 2 बच्चों को तृतीय स्थान पर लाला श्यामलाल इ0का0कन्नौज के 3 बच्चों को, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु0 पूजा तिवारी पुत्री ओमप्रकाश तिवारी कक्षा बी0ए0द्वितीय वर्ष रा0म0महा0वि0 बांगर कन्नौज को द्वितीय स्थान पर राघवेन्द्र कुमार पुत्र श्री सुरेश कुमार कक्षा बी0ए0प्रथम वर्ष अंविका डिग्री कालेज, कन्नौज को, द्वितीय स्थान पर युगी कटियार पुत्री राजू कटियार कक्षा बी0ए0द्वितीय वर्ष रा0म0महा0वि0 बांगर कन्नौज को, तृतीय स्थान पर शालिनी पुत्र कैलाश चन्द्र कक्षा बी0ए0द्वितीय वर्ष डा0भीम रा0अ0महा0 अनौगी कन्नौज को स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हर्षिता कश्यप कक्षा-बी0ए0प्रथम वर्ष रा0म0महा0वि0 बांगर कन्नौज को द्वितीय स्थान पर नेहा देवी कक्षा-बी0ए0तृतीय वर्ष डा0 भीम रा0अ0रा0महा0 अनौगी को तृतीय स्थान पर अतुल राज कक्षा-बी0ए0प्रथम अंविका डिग्री कालेज, कन्नौज को, निबन्ध प्रतियोगिता हेतु प्रथम स्थान पर युगी कटियार पुत्री राजू कटियार कक्षा बी0ए0द्वितीय वर्ष रा0म0महा0वि0 बांगर कन्नौज को द्वितीय स्थान पर जूली देवी कक्षा बी0ए0तृतीय वर्ष डा0 भीमराव अ0महा0अनौगी को तृतीय स्थान पर मैविश पुत्री सदीद अहमद कक्षा बी0ए0प्रथम वर्ष रा0महा0वि0 बांगर कन्नौज को, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु0 दुर्गा शर्मा पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज को, द्वितीय स्थान पर चन्द्रमोहन यादव म.प्र.इ.का, तिर्वा को, तृतीय स्थान पर इशिका राठौर एस डी इ.का. कन्नौज को एवं कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान विकास खण्ड कन्नौज द्वितीय स्थान विकास खण्ड जलालाबाद एवं तृतीय स्थान विकास खण्ड गुगरापुर के शिक्षकों को एवं सर्वश्रेष्ठ बी0एल0ओ0 संजीव कुमार, शिक्षा मित्र भाग सं0 241 के0के0सी0एन0हा0स्कूल सरायमीरा एवं श्रीमती कमलेश सिंह, अनुसेवक न0पा0कन्नौज भाग संख्या 257-धर्मशाला भोलानाथ को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नयें मतदाता बने 05 युवा मतदाताओं को पहचान पत्र का भी वितरण किया गया एवं प्रशस्ति पत्र अन्य विधाओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को दिए गए।
कार्यक्रम के उपरांत आज कलेक्ट्रेट परिसर में नव निर्मित वी0वी0पैट वेयर हाउस का भी उद्घाटन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शिलापट्ट का अनावरण कर एवं फीट काटते हुए किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्री हरिराम यादव, तहसीलदार सदर श्री अरविंद कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य निर्वाचन कर्मचारी व छात्र छात्रा उपस्थित थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…