आईपीएल 2020 के बाद पहली बार नए लुक में दिखे एमएस धोनी…
नई दिल्ली, 25 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कुछ तस्वीरें इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह नए लुक में नजर आ रहे हैं। धोनी के फैंस इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर धोनी पिछले दिनों मुंबई में विज्ञापन की शूटिंग के लिए गए थे।
ये पहला मौका नहीं है जब उन्होंने अपने बाल या दाढ़ी को नया लुक दिया हो बल्कि इससे पहले वह पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग में भी बदले हुए लुक में नजर आए थे। धोनी का जो फोटो वायरल हो रहा है उसमें उनका हेयरस्टाइल अलग है और उनकी दाढ़ी भी ट्रीम की हुई दिखाई दे रही है जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे हैं।
15 अगस्त 2020 में जब धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था उस समय सबके मन में सवाल यही था कि क्या वह आईपीएल के 13वें सीजन में खेलेंगे? धोनी ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और वह यूएई में आयोजित आईपीएल के 13वें एडिशन में चेन्नै सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आए। उन्होंने इस साल यानी 2021 में भी आईपीएल में खेलने की हामी भरी है।
अपनी कप्तानी में आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान धोनी ने भारत की ओर से 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। 39 वर्षीय धोनी के नाम टेस्ट में 4876 जबकि वनडे में 10773 रन दर्ज हैं। टी20 में माही ने 1617 रन बनाए हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट …