वरुण धवन के लिए इमोशनल हुए करण जौहर…

वरुण धवन के लिए इमोशनल हुए करण जौहर…

बोले- मेरा लड़का बड़ा हो गया…

 

मुंबई, 25 जनवरी। वरुण धवन ने 24 जनवरी को अलीबाग में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी कर ली। वरुण धवन की इस शादी में कुछ बॉलिवुड सिलेब्रिटीज के साथ ही करण जौहर और मनीष मल्होत्रा जैसे सिलेब्रिटीज भी शामिल हुए। करण जौहर के लिए वरुण धवन काफी खास हैं। करण ने ही फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से वरुण धवन को बॉलिवुड में लॉन्च किया था। अब शादी के बाद करण ने वरुण के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

 

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर वरुण की शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं इस पोस्ट को लिखते समय भावनाओं और यादों की भीड़ में खोया हुआ हूं। मुझे अभी भी याद है जब मैं इस बच्चे से गोवा में मिला था। लंबे बाल, आखों में बड़े सपने और स्वैग जो फिल्मों में छा जाना चाहता था। कुछ सालों बाद वह फिल्म माय नेम इज खान में मेरा असिस्टेंट था। मैं चुपचाप उसकी लगन को देख रहा था और कि वह कितना मजाकिया भी हो सकता है…कई बार बिना जाने-बूझे। जब पहली बार उसने मेरे लिए कैमरे का सामना किया तो मेरे भीतर तुरंत ही उसके लिए प्यार और देखभाल की प्रटेक्टिव फीलिंग आ गई…बिल्कुल एक अभिभावक की तरह। वही अहसास आज भी जाग गया जब मैंने उसे अपने प्यार के साथ भरोसे और वचनों की अग्नि के सात फेरे लेते हुए देखा…मेरा लड़का बड़ा हो गया है और अपनी जिंदगी के खूबसूरत पलों को जीने के लिए तैयार है…बधाइयां मेरी डार्लिंग नताशा और वरुण। मेरा आशीर्वाद और प्यार हमेशा रहेगा…लव यू।’

 

इस बीच बता दें कि शादी के बाद करण जौहर और मनीष मल्होत्रा सहित ज्यादातर गेस्ट वापस मुंबई लौट आए हैं। खबरों के मुताबिक, वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी का रिसेप्शन 2 फरवरी को मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में होगा। इस रिसेप्शन में बॉलिवुड के ज्यादातर बड़े सिलेब्स के शामिल होने की उम्मीद है जो शादी में शामिल नहीं हो पाए हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट …