जीआरपी पुलिस बाराबंकी द्वारा गुमशुदा लड़की को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया…
लखनऊ। आज दिनांक 24.01.2021 को एक लड़की नेहा यादव पुत्र धीरज यादव निवासी ग्राम अनौरा कला थाना चिनहट जिला लखनऊ उम्र लगभग 20 वर्ष जो रेलवे स्टेशन बाराबंकी पर उ0नि0 शबाब मय हमराह प्लेटफार्म लगे पुलिस व म0का0 रीता देवी के साथ चेकिग दौरान उपरोक्त बालिका मिली थी। स्टेशन पर अपने माता के साथ गोण्डा जाने के लिए ट्रेन से जा रही थी। ट्रेन से पानी पीने के लिए उतरी थी। ट्रेन चले जाने के कारण भटक गयी।
नेहा यादव उपरोक्त के द्वारा दिये गये दूरभाष पर सम्पर्क कर उसके पिता धीरज यादव को अवगत कराया व चाइल्ड लाइन बाराबंकी को भी अवगत कराया गया था। जिस पर चाइल्ड लाइन बाराबंकी की काउंसलर अमृता मय सदस्य टीम व आगन्तुक धीरज यादव पुत्र खुशीराम यादव निवासी ग्राम अनौरा कला थाना चिनहट जिला लखनऊ मो0न0 9936245481 उपरोक्त नेहा यादव के पिता उपस्थित आये तथा आगन्तुक धीरज कुमार द्वारा उक्त बालिका नेहा यादव को अपनी पुत्री के रूप में शिनाख्त किया तथा बालिका भी अपने पिता के साथ जाने की इच्छा जाहिर किया। हस्व इच्छा परिजनो के बालिका उपरोक्त को CWC टीम के समक्ष उ0नि0 शबाब हैदर मय म0का0 रीता देवी के द्वारा उसके पिता धीरज यादव निवासी उपरोक्त ससम्मान सुपुर्द किया गया तथा उक्त यात्री व ट्रेन के यात्रीगण व प्लेटफार्म पर मौजूद लोगो द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…