केंद्रीय वित्त मंत्री से प्रदेश के व्यापारियों को 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट से अनेक उम्मीदें व मांग…
लखनऊ । प्रदेश के व्यापारियों को 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट से अनेक उम्मीदें हैं। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि करोना काल के लॉक डाउन के बाद देश के व्यापारियों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इस बात की जानकारी केंद्र सरकार को पूरी तरह है। अतः प्रदेश एवं देश के व्यापारियों को सरकार से इस बजट में बहुत सी अपेक्षाएं हैं। उन्होंने अपेक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि e-commerce के कारण प्रदेश और देश का रिटेल सेक्टर बुरी तरह प्रभावित है। ऐसे में सरकार को इस बजट में देश में-
1. ई-कॉमर्स पॉलिसी लागू करनी चाहिए।
2. करोना कल के लॉकडाउन के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहे देश के व्यापारियों के लिए “विशेष राहत
पैकेज ” की घोषणा करते हुए सभी प्रकार के सरकारी वसूली में व्यापारियों के लिए शिथिलता बरतते
हुए 2 वर्ष का समय मिलना चाहिए।
3.छोटे और मझोले व्यापारियों को दो करोड़ तक के ऋण बिना सिक्योरिटी के मिलना चाहिए तथा “व्यापारियों के लिए आसान ऋण योजना” सरकार इस बजट में शुरू करें।
4.कंपनियों की तरह भागीदारीवाली फमों एवं व्यक्तिगत को भी 30% के आयकर के स्थान पर 25% की दर लागू की जाए।
5. रिटेल सेक्टर से चरणबद्ध तरीके से एफडीआई को कम किया जाए।
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों को आशा है कि केंद्र सरकार व्यापारियों की इन समस्याओं को इस बजट में दृष्टिगत रखते हुए घोषणा करेगी।- संजय गुप्ता
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…