तांडव से न हटे, आपत्तिजनक अंश तो होगा विरोध प्रदर्शन-पं. झिलमिल…

तांडव से न हटे, आपत्तिजनक अंश तो होगा विरोध प्रदर्शन-पं. झिलमिल…

रायबरेली । वेब सिरीज तांडव में धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए संत समाज ने नाराजगी जताई है। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाल्हेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी पं. झिलमिल जी महाराज ने कहा कि यदि शीघ्र विवादित अंश न हटाए गए तो संत समाज को इसके विरोध में सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना होगा। उन्होंने तांण्डव वेब सिरीज में फिल्माए गए कुछ अंशो पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि फिल्मों का निर्माण मनोरंजन के लिए होना चाहिए न कि किसी भी धर्म के अनुयाइयों की धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने के लिए। पं. झिलमिल जी महाराज ने कहा कि अभी तक फिल्मों के माध्यम से ही अश्लीलता परोसी जा रही थी अब वेब सिरीज के नाम पर खुले आम गाली गलौज, नग्नता परोसी जा रही है जिसका गलत असर देश के युवाओं पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब फिल्म निर्माण वालों ने हिंदू देवी देवताओं समेत संत समाज को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है जिसे संत समाज कतई बर्दाश्त नही करेगा।उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र तांडव वेब सिरीज से धार्मिक आस्थाओं को गहरा आघात पहुंचाने वाले अंश न हटाए गए और इसके निर्माताओं पर न्यायिक कार्रवाही न की गई तो संत समाज को मंदिरों से निकल कर इसके विरोध में सड़क पर उतरने को मजबूर होना होगा। इस मौके पर पुजारी संजू जी महाराज समेत हिंदू नेता विकासमणि त्रिपाठी, सत्यम मिश्र, पिंटू सिंह, शिव बरन मिश्र, नीरज गुप्त आदि मौजूद रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…