समीक्षा अधिकारी 2016 केस: साइबर विशेषज्ञों की राय लेगी सीबीआईडी…
लखनऊ 22 जनवरी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 27 नवम्बर 2016 को ली गयी समीक्षा अधिकारी की प्रारम्भिक परीक्षा में हुए पेपर लीक के संबंध में आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर द्वारा थाना हजरतगंज, लखनऊ में दर्ज कराये गए मुकदमे में साइबर क्राइम के जानकार इंस्पेक्टर लगाये जायेंगे।
ज्ञात हो कि पहले इस मामले में सीबीसीआईडी ने यह कहते हुए अंतिम रिपोर्ट भेजी थी कि पेपर लीक के बारे में कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला। अमिताभ द्वारा दायर प्रोटेस्ट प्रार्थनापत्र पर कोर्ट ने अग्रिम विवेचना के आदेश दिए थे।
अमिताभ ने अभियोग की विवेचना कंप्यूटर, इन्टरनेट, सर्वेलांस, साइबर क्राइम, ट्रेकिंग आदि की जानकारी रखने वाले राजपत्रित अधिकारी से करवाने का अनुरोध किया था। इस पर सीबी-सीआईडी ने साइबर क्राइम के जानकार इंस्पेक्टर आशीष कुमार शुक्ला को विवेचक बनाने के साथ शासन से भी संपर्क किया। शासन ने पुलिस कमिश्नर लखनऊ को अपने साइबर क्राइम यूनिट से साइबर क्राइम के किसी जानकार अफसर को सम्बद्ध करने का निर्देश दिया है। सीबीसीआईडी ने यह भी कहा है कि विवेचना में साइबर विशेषज्ञों की राय ली जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…