कोविड नियमों के उल्लंघन पर बार में छापा, 21 गिरफ्तार…
छह युवतियां शामिल,मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज…
नई दिल्ली। प्रशांत विहार पुलिस ने बार में छापा मारकर कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें छह युवतियां भी शामिल हैं। पुलिस ने बार मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सेंट्रल मार्केट स्थित लिक्विड बार में बड़ी संख्या में लोग जमा हैं। इन लोगों ने न तो मास्क पहना है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। सूचना के आधार पर एसएचओ प्रशांत विहार प्रवीण कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वीडियोग्राफी कराकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बार मालिक मुकेश बंसल पर भी महामारी अधिनियम और धारा 188 के तहत कार्रवाई की। जरूरी कानूनी कार्रवाई करने के बाद सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया। युवतियों को उनके परिवार के सदस्यों के हवाले कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह बार मंगलवार को ही खुला था। इसने अपने खास ग्राहकों का व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा था, जिसके जरिए उन्हें सूचना दी गई थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…