केंद्र सरकार ने WhatsApp को लिखी चिट्ठी…

केंद्र सरकार ने WhatsApp को लिखी चिट्ठी…

नई पॉलिसी वापस लेने को कहा…

केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर चिंता जताई है। सरकार की तरफ से वाट्सएप प्रबंधन को चिट्ठी लिख कर नई पॉलिसी वापस लेने को कहा है।केंद्र ने वाट्सएप से नई पॉलिसी के बाबत 10 सवाल भी पूछे हैं।

नई प्राइवेसी पॉलिसी वापस ली जाए
सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने व्हाट्सएप के सीईओ को पत्र लिख कर कहा है कि भारतीय यूजर्स के लिए नई टर्म्स ऑफ सर्विस और प्राइवेसी पॉलिसी को वापस लिया जाए।मंत्रालय ने व्हाट्सएप के ग्लोबल सीईओ विल कैथर्ट को पत्र लिख कर उपभोक्ताओं की सुरक्षा के प्रति चिंता जाहिर की है. मंत्रालय ने यूजर्स की सूचना सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि चैट का डेटा बिजनेस अकाउंट से शेयर करने से फेसबुक की अन्य कंपनियों को यूजर्स के बारे में सारी सूचनाएं मिल जाएंगी,इससे उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…