सेक्युरिटी गार्ड ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सो गया…

सेक्युरिटी गार्ड ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सो गया…

धुएं से बनी ज़हरीली गैस,दम घुटने से मौत…

ग्रेटर नोएडा। थाना कासना क्षेत्र के साइट-5 स्थित कंपनी में काम करने वाला एक सिक्योरिटी गार्ड ठंड से बचने के लिए अंगीठी जला कर सो गया। अंगीठी के धुए से बनी जहरीली गैस की वजह से उसका दम घुट गया तथा मौत हो गई। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र के साइट -5 में स्थित एक कंपनी में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड छंगा लाल (48 वर्ष) ठंढ से बचने के लिए अंगीठी जलाकर कमरे में सो गया। अंगीठी के धुॅए से बनी जहरीली गैस की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को कंपनी के गेट पर रखकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…