Corona Vaccine लगने के 24 घंटे बाद वॉर्ड ब्वॉय की मौत…
परिवार का आरोप- टीके से गई जान…
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक स्वास्थ्यकर्मी की मौत का मामला सामने आया है और परिवार ने आरोप लगाया है कि टीका लगने के बाद उनकी जान गई है।बता दें कि मुरादाबाद जिला अस्पताल के 46 वर्षीय वॉर्ड ब्वॉय महिपाल सिंह को 16 जनवरी को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया था।
महिपाल सिंह के परिवार का आरोप है कि कोरोना टीका लगाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।इसके बाद तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।परिवार ने कहा कि वह कभी कोविड-19 से संक्रमित नहीं हुए थे और राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत उन्हें शनिवार को टीका लगाया गया था।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के हवाले से कहा,वार्ड बॉय महिपाल को शनिवार को लगभग 12 बजे कोविशिल्ड वैक्सीन दी गई थी।एक दिन बाद रविवार को उसके सीने में दर्द के साथ सांस फूलने की समस्या हुई।उन्होंने आगे कहा,टीका लगने के बाद वार्ड बॉय ने नाइट शिफ्ट में काम किया था और हमें नहीं लगता कि टीका के किसी भी दुष्प्रभाव के कारण मौत हुई है।हम मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…