*एलजेए, उ० प्र० की ओर से पत्रकारों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया…..*

*एलजेए, उ० प्र० की ओर से पत्रकारों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया…..*

*दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधायक महेंद्र प्रताप सिंह यादव व एलजेए अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी 👆*


*पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया* 👆

*एलजेए अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया* 👆

*एलजेए उपाध्यक्ष मो. इनाम खान को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया* 👆


*एलजेए महामंत्री विजय आनंद वर्मा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया* 👆


*कार्यकारिणी सदस्य अजय गुप्ता को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया* 👆


*एलजेए सदस्य जितेंद्र कुमार वर्मा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया* 👆

*ऐसे आयोजनों से आपस में सामंजस्य बढ़ता है- आलोक कुमार त्रिपाठी*

*बिसवां कस्बे में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन*

*लखनऊ/सीतापुर।* सीतापुर के बिसवां कस्बे में पिछले कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी सराहनीय कार्य करने वाले पत्रकारों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। *”लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन, उ० प्र०”* के बैनर के तले वरिष्ठ पत्रकार अमित जायसवाल व उनके साथियों की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का विधायक महेंद्र प्रताप सिंह यादव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार, जिला प्रचारक शिवशंकर, शिक्षाविद् एसपी शाक्य एवं एलजेए अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके उपरांत विधायक व एलजेए अध्यक्ष ने पत्रकारों एवं समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह, प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गरीबों को कंबल भी वितरित किए गए।
एलजेए अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे आयोजनों से आपस में सामंजस्य की भावना बढ़ती है। विधायक महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में तमाम कठिनाइयां आती हैं खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र में, इसके बावजूद पत्रकार साथी निर्भीकता के साथ निष्ठापूर्वक अपना कार्य संपादित करते हैं। प्रचारक नरेन्द्र कुमार व शिक्षाविद् एसपी शाक्य ने कार्यक्रम आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य अधिक संख्या में होना चाहिए। सम्मानित होने वाले पत्रकारों में आशीष मिश्रा, सिराज अहमद, विजय अवस्थी, आशुतोष तिवारी, अशोक श्रीवास्तव, राकेश नंद, शमीम कौसर सिद्दीकी, कौशल वर्मा, मधुकर वर्मा, मोहित जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, अयुब खान, अनुराग पाठक, आराध्य शुक्ला, आरएन सिंह, आनंद खत्री, आजाद अंसारी, प्रदीप शुक्ला, संकेत वर्मा, रूप किशोर, प्रेम बाजपेई एवं महेंद्र कुमार, पीयुष बाजपेई आदि शामिल थे।
इस अवसर पर लखनऊ से आए एलजेए अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष मो. इनाम खान, महामंत्री विजय आनंद वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य अजय गुप्ता एवं सदस्य जितेंद्र कुमार वर्मा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामपाल यादव, बिसवां थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह चौहान, कार्यक्रम आयोजक पीयुष शर्मा, मनोज वर्मा, राजकुमार जैन, बबलू वर्मा, आशीष गुप्ता एवं विशाल गुप्ता एवं बड़ी संख्या में पत्रकार व महिलाएं भी मौजूद थीं।
*”हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,*