*Statue of Unity के लिए 8 स्‍पेशल ट्रेनों की शुरुआत,* 

*Statue of Unity के लिए 8 स्‍पेशल ट्रेनों की शुरुआत,*

 

*PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी*

 

 

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी के लिए 8 स्‍पेशल ट्रेनों की शुरुआत की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से जोड़ने के लिए 8 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पीएम मोदी ने कहा क‍ि यहां स्‍टैच्‍यू ऑफ लिबर्टी से भी ज्‍यादा सैलानी यहां Statue of Unity आते हैं और अब ट्रेन सेवा शुरू होने से यहां आने वाले पर्यटकों को आसानी होगी।

 

रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ प्रोजेक्‍ट

प्रधानमंत्री ने कहा कि केवड़िया एक ऐसी जगह है जिसकी पहचान एक भारत-श्रेष्ठ भारत का मंत्र देने वाले, देश का एकीकरण करने वाले सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार सरोवर बांध से है। रेलवे के इतिहास में संभवत: पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक साथ देश के अलग-अलग कोने से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई हो।