जमाते इस्लामिक हिंद यूपी ने वृद्धाश्रम में लगाया मुफ्त मेडिकल कैम्प…
मौलाना उबैदुल्लाह फैजी ने कहा माता-पिता व हर वृद्ध की देखभाल करना हमारा कर्तव्य चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो…
सिद्धार्थ नगर ।। जनपद के पुरानी नौगढ़ मे पिछले दिनों जमाते इस्लामी हिंद यू पी के द्वारा अपना घर वृद्ध आश्रम पुराने नौगढ़ में वृद्ध माता पिता व लोगों के लिए कैंप लगाकर मुफ्त जांच और इलाज के साथ दवा वितरित की।साथ ही भीषण ठंड को देखते हुए समस्त स्त्री पुरुष वृद्धों को जूते व मोजे का वितरण भी किया गया ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मौलाना उबैदुल्लाह फैजी ने कहा कि माता-पिता और हर वृद्ध की देखभाल करना,चाहे वह किसी भी धर्म या मज़हब का हो, हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है और यह मैं कोई दिखावे के लिए नहीं कर रहा हूं ।मैं जानता हूं कि बुजुर्गों की सेवा या माता पिता की सेवा खुदा एवं ईश्वर की सेवा है।इसी नाते मैं ऐसा कर रहा हूं। जितना भी हो सकेगा हमारी टीम आपके बीच आती रहेगी और आप लोगों की सेवा सहयोग करती रहेगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अब्दुल मोहित ,अब्दुल हन्नान, मौलाना अजहरूद्दीन, नसीम अहमद, भगवती प्रसाद दुबे, अब्दुल अव्वल नदवी ,अब्दुल अलीम , असद अहमद व अहमद हुसैन मौजूद रहे। वृद्धा आश्रम प्रबंधक सिद्धार्थ गौतम ने अपने और स्टाफ की ओर से जमाते इस्लामी हिंद यूपी के इस कार्य की दिल से सराहना की व उन्हें धन्यवाद दिया।
पत्रकार – असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…