डीजीपी ने दिए विवेचना एवं जन शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में निर्देश…
लखनऊ । एच0सी0 अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उ0प्र0 को गम्भीर एवं संवेदनशील अपराधों की विवेचना एवं विवेचना का पर्यवेक्षण, अभियुक्त की गिरफ्तारी, जमानत निरस्तीकरण तथा जन शिकायतों के प्रभावी निस्तारण के सम्बन्ध में मुख्यालय से निर्गत दिशा निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन करते हुये विवेचना के गुणवत्ता परक, गतिशीलता से निस्तारण एवं जन शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये ।
विवेचना का निस्तारण
अपराध के घटनास्थल के निरीक्षण के उपरान्त तुरन्त विवेचना की रूपरेखा तैयार की जाय। विशेष अपराधों की विवेचना एवं उसके पर्यवेक्षण के सम्बन्ध में निर्धारित प्रक्रिया का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये।
विवेचना में आवश्यकतानुसार आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक का उपयोग किया जाये, बिना किसी बिलम्ब के घटनास्थल का निरीक्षण किया जाये। आवश्यकतानुसार प्रदर्शों का समयबद्ध ढंग से विधि विज्ञान प्रयोगशाला से परीक्षण सुनिश्चित करायी जाये।
आवश्यकतानुसार साक्षियों को सुरक्षा प्रदान करते हुये अन्य त्वरित विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। अपराध की विवेचना के प्रति पीड़ित एवं जनता में विश्वास सुदृढ़ करने के प्रभावी उपाय किये जाये, जिससे भय मुक्त होकर साक्षी अपना साक्ष्य प्रस्तुत करने में समर्थ हो सके।
उ0प्र0 सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना में संशोधन करते हुये पूर्व में विभिन्न श्रेणियों में अपराध से पीड़ित व्यक्ति को निर्धारित प्रक्रिया के अन्तर्गत तत्काल आर्थिक सहायता दिये जाने की व्यवस्था की गयी है, के अनुक्रम में कार्यवाही करायी जाये, ताकि पीड़ित को क्षतिपूर्ति योजना का लाभ मिल सके।
जन शिकायतों का निस्तारण
जन शिकायतों में किसी भी स्तर पर लम्बित समस्त सन्दर्भों का अभियान चलाकर निस्तारण किया जाये।
जनपद स्तर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक द्वारा एवं परिक्षेत्र स्तर पर परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा भी जन शिकायतांे की साप्ताहिक समीक्षा की जाये।
थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण त्वरित रूप से किया जाये। यदि राजस्व सम्बन्धी शिकायते प्राप्त हुई हैं तो इस प्रकार की शिकायतों का राजस्व विभाग के समन्वय से निस्तारण कराया जाये।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…