राह भटके मासूम बच्चे को जैदपुर कस्बा इंचार्ज ने उसके परिवारी जनो से मिलवाया…
बाराबंकी। कोतवाली जैदपुर कस्बा इंचार्ज हरी शंकर साहू को जैदपुर थाना चौराहा के समीप सड़क के किनारे एक मासूम बच्चे को रोते देखा उसके पास पहुचकर जब उससे उसका नाम पूछा गया तो वह बच्चा सिर्फ रोता ही रहा कुछ भी बताने में असमर्थ दिखा तब कस्बा इंचार्ज उसे थाने लेकर आये व उसे टॉफी बिस्कुट आदि खिलाया व उसे शांत कराया उसके बाद सोशल मीडिया व्हाट्सअप पर इसकी फोटो सहित सूचना दी गई तथा कस्बे में माइक द्वारा अलाउंसमेन्ट भी कराया गया ताकि जिसका बच्चा हो वो उसे मिल सके । अलाउंसमेन्ट से सूचना प्राप्त होते ही अपने बच्चे की खोजबीन में परेशान हो चुके कस्बा जैदपुर के मोहल्ला ब्रम्हनान के एक परिवारी जन आनन फानन में दौड़ते हुए थाना परिसर पहुचे तथा अपने बच्चे को देखकर उसे गले लगाकर रोने लगे कस्बा इंचार्ज द्वारा पूरी जांच पड़ताल करने के पश्चात बच्चे को उसके माता पिता को सौप दिया गया बच्चे को पाकर परिवारी जनो के जान में जान आई तथा उन्होंने इस सराहनीय कार्य के लिए कस्बा इंचार्ज हरिशंकर साहू को नम आंखों से खूब आशीर्वाद दिया । कस्बा इंचार्ज द्वारा किया गया यह सराहनीय कार्य कस्बे में चर्चा का विषय हुआ है तथा सभी लोग साहू के इस कार्य की खूब सराहना कर रहे है ।
पत्रकार शैलेंद्र सिंह पटेल की रिपोर्ट…