जन्म दिन के उपलक्ष्य में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन…
आज दिनांक 11 जनवरी 2021 को एमवीएन विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान में बल्लबगढ़ के सेक्टर 4 पटेल नगर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
किया जिसमें विभिन्न प्रकार की जांच रक्तचाप हिमोग्लोबिन शरीर द्रव्यमान सूचकांक रक्त शर्करा जांच को किया गया | अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर श्री एमपी सिंह ने अपना जन्मदिन बहुत ही सादगी के साथ मनाया ट्रस्ट पढ़ेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए बेघर बच्चों को पढ़ाने का कार्य कर रहा है इसमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की और उनकी माताओं को गरम शॉल सप्रेम भेंट किया डॉ एमपी सिंह ने झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संदेश दिया
इस केंप में मुख्य अतिथि ड्रा. एम. पी. सिंह रहे व ड्रा. एम. पी. सिंह ने लोगो को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया तथा अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को व एम. वी. एन. यूनिवर्सटी को भी बहुत बहुत हार्दिक बधाई दी उन्होंने कहा कि हम सब को बदलने की जरूरत है हम सब मिलकर पूरी तरह से प्रयास करेंगे तभी तो पर्यारण पर नियंत्रण रखना चाहिए जब पर्यारण शुद्ध होगा तो सभी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने कहा की नर सेवा ही नारायण सेवा है एवं इस प्रकार के कार्यों से ही आत्मा को शांति मिलती है | तथा ट्रस्ट के संस्थापक हृदयेश सिंह ने अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर श्री एमपी सिंह का बहुत आभार जताया और कहा कि
देश में “राजा”, समाज में “गुरु”, परिवार में “पिता”, घर में “स्त्री”, जीवन में “दोस्त”, ये कभी “साधारण” नही होते क्यों की निर्माण” और प्रलय” *इन्ही के हाथ में होता है इस लिए इन सभी की कृपा से सब कुछ ठीक हो जाता इन को कभी भी निराश व अपमान नहीं करना चाहिए
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट की पूरी टीम की तरफ से जन्म दिन की बहुत बहुत हार्दक शुभकामनाएं और बधाई
दिया इसके लिए हम सदैव आप के लो आभारी रहेंगे l शिविर की टीम के सदस्य डॉ तरुण विरमानी, रेशु विरमानी, गिरीश कुमार, रोहित, दिव्यांशु, गजेंद्र, अंकित एवं खुशी विरमानी ने सभी जांचों को सफलतापूर्वक करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया | विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने विभाग के इस प्रयास पर बहुत सराहना की एवं कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर लगाते रहे और इसके लिए जिस चीज की भी आवश्यकता होगी हम मुहैया कराएंगे| शिविर में लगभग 289 लोगों की जांच की गई एवं वहां के लोगों ने भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर का आयोजन करने के लिए आग्रह किया | इस शिविर को सफल बनाने के लिए विशेष श्रेय अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के महामंत्री हृदयेश सिंह को जाता है जो समाज कल्याण के लिए निरंतर इस प्रकार के कार्य करते रहते है | इस अवसर पर डॉ अख्तर बिहारी ने “कामयाबी कदम चूमेगी ” गीत गा कर सभी का मन मोह लिया इनको भारत के पूर्व राषट्रपति द्वारा सम्मान भी किया जा चुका है । इस अवसर पर ट्रस्ट के राष्टीय प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी, राष्टीय उपाध्यक्ष कुवर लखन रावत, राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा, कोषाध्यक्ष मधु शर्मा, मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, राष्टीय सचिव सुष्मिता भौमिक, राष्टीय सचिव नीलम शर्मा, राष्टीय सचिव नीलम तेवतिया, राष्टीय सचिव पूनम चौधरी, राष्टीय सचिव अर्चना चित्रा, ट्रस्टी विमलेश देवी, सचिव राधिका गुप्ता , सुदर्शन सिंह, संजय शर्मा , डॉ अख्तर बिहारी, शिव शंकर राय, राजन कुमार, व अन्य बहुत से व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे |
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…