पूर्व केंद्रीय मंत्री डा0 अखिलेश दास के सपनों को साकार करने के लिये डॉ अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन एवं बीबीडी ग्रुप के…

पूर्व केंद्रीय मंत्री डा0 अखिलेश दास के सपनों को साकार करने के लिये डॉ अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन एवं बीबीडी ग्रुप के…

चेयरमैन विराज सागर दास द्वारा लगातार सामाजिक कार्य तथा गरीबों, असहायों की मदद करने जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में सक्रिय रूप से लगातार अपनी भूमिका अदा की…

लखनऊ 09 जनवरी। पूर्व केंद्रीय मंत्री डा0 अखिलेश दास के सपनों को साकार करने के लिये डॉ अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन एवं बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन विराज सागर दास द्वारा लगातार लखनऊ राजधानी में सामाजिक कार्य तथा गरीबों, असहायों की मदद करने व भीषण ठण्ड में अलाव की व्यवस्था कर बढ़-चढ़ कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में सक्रिय रूप से लगातार अपनी भूमिका अदा की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि डाॅ0 अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन द्वारा चाहे गर्मियों के दिनों में प्याऊ की बात हो, चाहे मरीजों के स्वास्थ्य सम्बन्धी निःशुल्क मेडिकल वैन हो, और समय-समय पर सिविल हॉस्पिटल में निःशुल्क जलपान एवं चाय का वितरण हो, अनवरत गर्मियों मंे प्याऊ लगवाए जाते हैं और निःशुल्क मेडिकल वैन सुचारू रूप से संचालित हो रही है और सिविल हास्पिटल में समय-समय पर जलपान एवं चाय आदि की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती रही है।
पूस की ठिठुरती रातों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत दिलाने के लिये अलाव जलाने की जहां तक बात है राजधानी लखनऊ में अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन सदैव पुनीत कार्यो के लिये अव्वल रहा है। फाउंडेशन द्वारा इस भीषण ठंड में आम जनता को निजात दिलाने के लिए लगातार राजधानी लखनऊ में 18 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। अलाव जलने वाले स्थानों में नाका, क्वीनमैरी हास्पिटल, ट्रामा सेन्टर, लारी कार्डियोलाॅजी, बलरामपुर हास्पिटल, हनुमान सेतु, लोहिया हास्पिटल, सिविल हास्पिटल, चारबाग, वीवीआईपी गेस्ट हाउस, उदयंज सब्जी मण्डी, कैण्ट रोड, हैवलक रोड आदि स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था अनवरत की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…