सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु प्रदेश सरकार ने दिया 2 लाख का इनाम…

सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु प्रदेश सरकार ने दिया 2 लाख का इनाम…

लखनऊ 08 जनवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में कुख्यात अपराधियांें की धर-पकड़ व अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर की क्राइम ब्रांच व थाना मंसूरपुर पुलिस टीम को एक बड़ी एवं उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाली संयुक्त पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु प्रदेश सरकार की ओर से 02 लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर जिले में क्राइम ब्रांच व थाना मंसूरपुर पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध शराब का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में एल्कोहल, रैपर, ढ़क्कन, होलोग्राम, पव्वे (छोटी बोतल) अवैध शराब बनाने का अन्य सामान व तीन कारें बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है। इस जहरीली शराब फैक्ट्री का भण्ड़ाफोड़ करने वाली एस0ओ0जी0 टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार, सुनील वर्मा, हेड काॅन्सटेबल, ब्रह्म प्रकाश, जोगेन्द्र कसाना, विजय मावी, भूपेन्द्र राठी व काॅन्सटेबल रूपक नागर गुरूनाम सिंह तथा शिवम यादव शामिल है। इसके साथ ही थाना मंसूरपुर टीम में उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह, ब्रह्मजीत सिंह, मशकूर अली व काॅन्सटेबल अजय कुमार, निखिल, आशीष तथा नरेश पुनिया शामिल है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…