ऊंचाहार में केंद्रीय विद्यालय के लिए मिला आश्वासन…
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष की पहल पर स्मृति ईरानी ने दी सहमति…
ऊंचाहार (रायबरेली) भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिलाष चन्द्र कौशल की पहल पर ऊंचाहार को केंद्र सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है । केंद्रीय कपड़ा एवं महिला बाल विकास कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने भाजपा नेता की मांग पर ऊंचाहार में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए सहमति प्रदान किया है ।
गुरुवार को जिले के नसीराबाद में आयोजित एक समारोह में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की । भाजपा नेता ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि ऊंचाहार में एनटीपीसी की बड़ी परियोजना है । जिससे क्षेत्र में अध्ययन रत बच्चो में काफी संभावनाएं है ।लेकिन स्थानीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी शिक्षा की माकूल व्यवस्था नहीं है । जिसके कारण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा के जिला मुख्यालय जाना पड़ता है । विशेषकर छात्राओं को बाहर जाकर शिक्षा ग्रहण करना असुविधा जनक है । ऊंचाहार में राजकीय महाविद्यालय के अलावा शिक्षा के लिए राजकीय स्कूल नहीं है । इसलिए ऊंचाहार में यदि एक केंद्रीय विद्यालय खोला जाता है तो न सिर्फ रायबरेली जनपद अपितु सीमा से जुड़े प्रतापगढ़ जनपद के विद्यार्थियों के लिए भी लाभप्रद होगा । भाजपा नेता कि इस मांग पर केंद्रीय मंत्री ने सहमति जताते हुए पूरे मामले में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा इस मामले में उचित निर्णय के लिए सदर्भित करने का आश्वासन दिया है । यदि इस मामले में सरकार सकारात्मक कदम उठाती है तो वास्तव में ऊंचाहार के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…