*बदायूं बलात्कार हत्याकांड का मुख्य आरोपी*
*50 हज़ार का इनामी,महंत गिरफ्तार*
*बदायूं, 08 जनवरी।* उत्तर प्रदेश की बदायूं जिला पुलिस ने आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ता की कथित सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी 50 हजार रुपये के इनामी महंत को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ( देहात) सिद्धार्थ वर्मा ने आज यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ता के साथ कथित सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी महंत सत्य नारायण को बृहस्पतिवार देर रात उघैती क्षेत्र के मवेली गांव में उसके एक अनुयायी के घर से गिरफ्तार किया गया ।
उन्होंने बताया कि फरारर चल मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
गौरतलब है कि तीन जनवरी की शाम उघैती क्षेत्र के एक गांव में मंदिर गयी 50 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में संबंधित थाना प्रभारी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।