आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से…
पहले यूएई के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजीटिव…
दुबई, 08 जनवरी । आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)के उपकप्तान चिराग सूरी और स्पिनर आर्यन लाकरा कोविड-19 पॉजीटिव हो गए हैं। अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की। इसके साथ ही यह भी बताया कि सीरीज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी।
अमीरात क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘दोनों खिलाड़ी फिलहाल आइसोलेशन में हैं और उनकी सेहत की निगरानी की जा रही है। सभी इलाके को फौरन अच्छी तरह सैनेटाइज कर दिया गया है और कोई अन्य पॉजीटिव केस नहीं आया है।’
आयरलैंड और यूएई के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 8 जनवरी को ही खेला जा रहा है। यूएई चार वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड की मेजबानी कर रही है। पहला मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। आयरलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…