जॉब पाना चाहते हैं तो अपनाएं कुछ टिप्स…
आजकल हर कोई अच्छी नौकरी पाने के लिए कितने यत्न करता है। कई बार अच्छी योग्यता और डिग्री होने के बाद भी या इंटरव्यू में सफलता न मिल पाने के कारण आपको जॉब नहीं मिल पाती। इसके लिए आपको सेल्फ एनालिसिस करना चाहिए और कमियों को ढूढ़ने का प्रयास करना चाहिए। कुछ खास बातें जो आपको नौकरी दिलाने में मददगार हो सकती हैं।
-अपनी खूबियों को पहचानें
जॉब हासिल करने से पहले आपको अपनी खूबियों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए और साथ ही कंपनियों के बारे में पूरी जानकारी रखें ताकि आप उनके सामने अपनी कुछ खास योग्यताएं बता पाए।
-पूरा भरोसा रखें
इंटरव्यू देने से पहले अपने आप को पूरी तरह से तैयार करें और इंटरव्यू देते समय अपने आप पर पूरा भरोसा रखें और उनके सवालों का जवाब देते समय घबराने की बजाय उनको हर सवाल का जवाब पूरे कॉन्फिडेंस से दें।
-रिज्यूम होना चाहिए आकर्षित
आपका रिज्यूम ऐसा होना चाहिए कि इंटरव्यू लेने वाला आपसे इम्प्रेस हो जाए और रिज्यूम में कभी भी कुछ गलत न बताकर हर बात को सही ढंग से मेंशन करना चाहिए।
-कम्युनिकेशन बढाएं
ज्यादा कम्युनिकेशन बढाने से आपको कई फायदे हो सकते है और जॉब पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी चाहिए। ई-मेल या फोन करने की बजाय लोगों से सीधे मिलें। इससे आपका प्रभाव लोगो पर अच्छा पडेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट …