शराब पीने से 5 की मौत, 15 लोगों की हालत गंभीर…
थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित,दोषियों पर लगेगा NSA…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है।15 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।परिवार का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से उनकी मौत हुई है,हालांकि प्रशासन ने इन आरोपों से इनकार किया है।
सिकंद्राबाद कोतवाली के गांव जीतगढ़ी के सुखपाल,सतीश, कलवा, सरजीत व पन्ना लाल की मौत हो गई है। 15 लोग अभी भी बुलंदशहर व नोएडा के अस्पतालों में भर्ती हैं,शराब पीने से अजय की आंखों की रोशनी चली गयी है।
बुलंदशहर की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं,दोषियों पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौक़े पर जाकर हर पीड़ित को बेहतर इलाज देने और दोषी डिस्टीलरी के ख़िलाफ भी कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
तीन पुलिस कर्मी निलंबित
बता दें कि शराब कांड के बाद गांव में कोहराम मच गया है, एसएसपी बुलंदशहर ने बताया कि थाना प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मी निलंबित कर दिए गए हैं और आगे की जांच चल रही है।
संवाददाता मतीन अहमद की रिपोर्ट…