*इवेंट मैनेजर से कार लूटने वाले बदमाशों का नहीं लगा सुराग*
*नोएडा।* सेक्टर-129 में इवेंट मैनेजर से कार लूटने वाले बदमाशों का 24 घंटे बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस सर्विलांस व सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की तलाश करने में जुटी है। राजस्थान के धौलपुर निवासी मोहसिन खान नोएडा सेक्टर-75 स्थित सोसायटी में रहते हैं। बताया गया है कि वह बुधवार को रात 10:30 बजे ग्रेटर नोएडा से घर की ओर लौट रहे थे। इस दौरान सेक्टर-129 के पास फोन आने पर वह कार को सड़क किनारे खड़ी करके मोबाइल पर बात करने लगे। इस दौरान तीन युवक मौके पर पहुंचे और पीड़ित को हथियार दिखाकर होंडा सिटी कार लूट कर फरार हो गये थे। कार लूटने के बाद बदमाश दिल्ली की ओर फरार हुए थे। थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।