सिग्मा हॉस्पिटल स्वच्छता अभियान की उड़ा रहा धज्जियां दवाइयां रूई इंजेक्शन जैसी सामग्री सार्वजनिक स्थानों पर…
जबकि बगल में ही एसडीएम आवास भारतीय स्टेट बैंक स्थित है इसके बावजूद भी गंदगी का अंबार…
लखनऊ। मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी महोदय के सरकारी आवास के ठीक सामने बने सिग्मा हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर द्वारा हॉस्पिटल के अंदर का सारा कूड़ा करकट खुलेआम उपजिलाधिकारी के आवास के चंद कदमों पर बिना किसी डर के लगातार फेंका जा रहा है। जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दें यह हॉस्पिटल का कूड़ा करकट कोई आम नही है बल्कि इसमें खून की पट्टियों सहित इंजेक्शन रूई व दवाइयां ऐसे तमाम अन्य चीजें जोकि एक हॉस्पिटल में इस्तेमाल किया जाता है इस्तेमाल करने के बाद खुले में फेंकवा दिया जाता है हम आपको बताते चलें कि यहाँ कोई सुनसान जगह नहीं बल्कि सार्वजनिक स्थान है जहाँ पर हॉस्पिटल तो है ही साथ में बगल में भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया व साइबर कैफे एवं किराएदार जिनके छोटे छोटे मासूम बच्चें जोकि उसी स्थान पर खेलते रहते हैं ऐसे में कभी भी अप्रिय घटना हो सकती हैं उसके बावजूद भी जिम्मेदार बने मूकदर्शक मोहनलालगंज के उपजिलाधिकारी रोजाना वही से होकर आते जाते हैं वही हॉस्पिटल से ही थोड़ी दूर पर मोहनलालगंज का प्रसिद्ध मंदिर कालेबीर बाबा भी स्थित है। जहाँ पर रोजाना काफ़ी संख्या में लोग आते रहते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों पर जो अपनी जिम्मेदारियों से मुह मोड़ आराम फरमाने में मसरूफ़ है। जिस हॉस्पिटल का कचरा हॉस्पिटल के मालिक सिद्धार्थ पटेल द्वारा खुले आसमान के नीचे सार्वजनिक क्षेत्र में फेंका जा रहा है यह अपराध की श्रेणी में आता है। अब जिम्मेदार अफसर वह स्वास्थ्य अधिकारी योगी सरकार की स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में हो रहे असमर्थ।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…