जूते और आदमी…
-अंजू शर्मा-
कहते हैं आदमी की पहचान
जूते से होती है
आवश्यकता से अधिक
घिसे जाने पर स्वाभाविक है
दोनों के ही मुंह का खुल जाना,
बेहद जरूरी है
आदमी का आदमी बने रहना,
जैसे जरूरी है जूतों का पांवों में बने रहना,
जूते और आदमी दोनों ही
एक खास मुकाम पर भूल जाते हैं याददाश्त
आगे के चरण में
आदमी बन जाता है मुंतजर अल जैदी,
जूते भूल जाते हैं पांव और हाथ का
बुनियादी फर्क।।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट …