ओप्पो एन3: दिखने में सुंदर लेकिन काफी बड़ा…

ओप्पो एन3: दिखने में सुंदर लेकिन काफी बड़ा…

 

क्या आपने कभी स्विवल कैमरे यानी घुमाए जाने वाले कैमरे के बारे में सोचा है? अगर नहीं तो आप ओप्पो एन3 पर नजर डाल सकते हैं। यह श्नाइडर कैमरा मोटर से लैस है और इसे घुमाया जा सकता है। यह रियर कैमरा आपके लिए फ्रंट कैमरा भी बन सकता है जब आप एक सेल्फी लेना चाहते हैं। मैंने अब तक सेल्फी के लिए जितने कैमरे देखे हैं उनमें से यह कैमरा सबसे अच्छा है। लेकिन एक अच्छे स्मार्टफोन की खूबी यह होती है कि उनमें और भी खूबियां हों। ऐसे में आखिर ओप्पो एन3 कहां टिकती है?

डिजाइन और डिस्प्ले

यह फोन काफी बड़ा है। यह 9.9 मिलीमीटर मोटा है और इसका वजन 192 ग्राम है। इसका 5.5 इंच वाला आईपीएस एलसीडी स्क्रीन बेहतर विजुअल का अनुभव देता है। इसके रंग काफी अच्छे और स्पष्ट दिखते हैं। मेरे ख्याल से इस फोन का किनारा थोड़ा ज्यादा बड़ा दिखता है। हालांकि आपको इसे किसी भी कोने से देखने में कोई दिक्कत नहीं होगी। कुछ लोग ओप्पो के कलर ऑपरेटिंग सिस्टम की शिकायत कर सकते हैं लेकिन मुझे यह काफी नया लगा और यह एंड्रॉयड यूजर इंटरफेस से कहीं ज्यादा बेहतर है।

कैसा है प्रदर्शन

इसमें 2.3 गीगाहट्र्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर के साथ 2जीबी का रैम है जो सारे ऐप्लिकेशन को चलाने के लिए पर्याप्त है। मैंने इस पर खूब गेम चलाकर देखा लेकिन मुझे किसी भी तरह की रुकावट का अनुभव नहीं हुआ। 16 मेगापिक्सल का स्विवल कैमरा बेशक इस फोन की सबसे अच्छी खूबी है। इसकी तस्वीरें भी काफी अच्छी आती हैं। कई तरह के एडिटिंग विकल्प से आप खींची गई तस्वीरों को और ज्यादा दिलचस्प बना सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आपको तस्वीरें नकली भी लगने लगें क्योंकि यह खुद ब खुद आपके चेहरे के अवांछित दाग-धब्बे को साफ कर देता है। ओप्पो एन3 में चार्जिंग से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए तेजी से चार्ज होने वाली तकनीक वूक भी है। यह फोन अगर बिल्कुल चार्ज नहीं है तो यह 35-40 मिनट चार्ज करने पर 100 फीसदी चार्ज हो जाता है। इसका 3, 000 एमएएच बैटरी करीब 10 घंटे तक बड़े आराम से चल जाता है।

फैसला

करीब 44, 500 रुपये में एन3 सबसे अधिक क्षमता वाले फोन में से एक है। लेकिन इसका बड़ा आकार और वजन आपको थोड़ा असंतुष्ट कर सकता है। एक हाथ से इसका इस्तेमाल करना आसान नहीं है। कोई भी खरीदार यह चाहता है कि कोई महंगी चीज देखने में भी भव्य हो लेकिन इस फोन में यह बात नहीं है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट …