बिना लाईसेंस क्लिनिक चला रहे व्यक्ति के खिलाफ…
एफआईआर दर्ज, मैडिकल स्टोर सील…
सोनीपत। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार की देर सांय कुंडली क्षेत्र में अनियमितताओं के चलते एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। साथ ही टीम ने बिना वैध लाईसेंस के क्लिनिक चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाई है। टीम का नेतृत्व स्वास्थ्य विभाग की एसएमओ डा.अनविता कौशिक ने किया। उनके साथ टीम में ड्रग कंट्रोल ऑफिसर संदीप हुड्डा तथा पुलिस के हैड कांस्टेबल शामिल रहे। टीम ने राई एवं कुंडली क्षेत्र में दवाइयों की दुकानों (मेडिकल स्टोर) की विशेष रूप से जांच की। इस दौरान टीम को लखमी प्याऊ के निकट दीप मेडिकल स्टोर में कई प्रकार की अनियमितताएं मिली। अनियमितताओं के चलते टीम ने मौके पर ही दवाई की दुकान को सील कर दिया। ड्रग कंट्रोल ऑफिसर संदीप हुड्डा ने बताया कि मेडिकल स्टोर में कई तरह की अनयिमितताएं पाई गई। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक क्लिनिक पर भी छापा मारा। ड्रग कंट्रोल ऑफिसर संदीप हुड्डा ने कहा कि उनकी टीम की छापामार कार्रवाई बेहद सफल रही। इसी क्षेत्र में कविता पॉलिक्लिनिक के नाम से बिना लाईसेंस के क्लिनिक चलाया जा रहा था। जांच के दौरान टीम ने पाया कि यह क्लिनिक अवैध रूप से चलाया जा रहा है। क्लिनिक संचालक संदीप कुमार मांगे जाने पर लाईसेंस नहीं दिखा सके। इस कारण उनके खिलाफ पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। एसएमओ डा. अनविता कौशिक ने बताया कि इस अस्पताल में एक मरीज को अनहाईजैनिक कंडीशन में रक्त चढ़ाया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई के दौरान इस मरीज को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सिविल अस्पताल भी शिफ्ट करवाया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई नियमित रूप से की जाएगी, ताकि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…