बिजली विभाग के गोदाम पर हमला…
बदमाशों ने सुरक्षाकर्मियों की 2 बंदूकें और रायफल लूटी…
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के दन्नाहार इलाके में मैनपुरी-सिरसागंज मार्ग पर बदमाशों ने बिजली विभाग के गोदाम पर हमला बोल दिया और सुरक्षा कर्मचारियों की दो बंदूक और एक राइफल लूटकर ले गए।
पुलिस ने आज यहां कहा कि मंगलवार की देर रात बदमाश आये और सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर उनको बुरी तरह पीटा और उनकी बंदूक और रायफल लूट कर ले गये ।
सुरक्षाकर्मी अवनीश कुमार, नंदकिशोर और प्रदीप कुमार सुरक्षा के लिए गोदाम पर तैनात थे।
वारदात की जानकारी पुलिस को आज सुबह दी गई।पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है।
पूछताछ में सुरक्षाकर्मियों ने बदमाशों की संख्या करीब 15 बताई।
पुलिस आसपास के क्षेत्र में चेकिंग कर रही है।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लगता है बदमाश बंदूक और रायफल लूट के इरादे से आये थे
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…