घर के सामने घूर डालने वा कब्जा को लेकर पीड़ित ने दिया प्रार्थना पत्र…
प्रार्थी ने इसके पहले थाने में की थी लिखित शिकायत पर नहीं हुई कोई कार्यवाही…
निगोहां बाजपेई खेड़ा मजरा दयालपुर निगोहा के रहने वाले गौरव तिवारी पुत्र अरुण कुमार तिवारी ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र देकर बताया कि प्रार्थी के घर के सामने सरकारी हैंड पंप नल लगा है जिसका पानी प्रार्थी का परिवार व गांव के अन्य लोग इस्तेमाल करते हैं नल के बगल में ही रहने वाले सुरेंद्र ललित संतोष शिवकुमार पुत्र स्वर्गीय गोविंद प्रसाद ने ग्राम समाज की भूमि पर घूर आदि डालकर कब्जा कर रखा है जिससे पीने का पानी प्रदूषित हो रहा है प्राथी व ग्राम वासियों के मना करने पर विपक्षी गढ़ गंदी गंदी गालियां देते हैं और एससी एसटी एक्ट झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी प्रार्थी अकेला व्यक्ति है जबकि विपक्षी गढ़ संख्या में अधिक है और दबंग प्रवृत्ति के हैं जिससे प्रार्थी और परिवार भयभीत है प्रार्थी ने लिखित शिकायत करते हुए नियमानुसार जांच कर घूर हटाए जाने की गुहार लगाई इसके पहले थाने में लिखित शिकायत की गई थी परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई प्रार्थी तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…