कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी जागरूकता का हुआ आयोजन…

कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी जागरूकता का हुआ आयोजन…

सिद्धार्थनगर।। किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम विकास खंड स्तर पर आयोजित होने वाले कृषि मेला एवं प्रदर्शनी एवं जागरूकता गोष्ठी का आयोजन विकासखंड बर्डपुर, विकासखंड शोहरतगढ़, विकासखंड बढ़नी, विकासखंड लोटन में आयोजित किया गया। विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही तथा जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा विकास खण्ड बर्डपुर में आयोजित कृषि मेला एवं प्रदर्शनी एवं जागरूकता गोष्ठी में प्रतिभाग किया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कृषि मेला एवं प्रदर्शनी एवं जागरूकता गोष्ठी में किसानों से कहा कि भारत सरकार/उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी लगायी गयी है जिसमें आप अपना रजिस्ट्रेशन कराकर योजनाओं का लाभ ले सकते है। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली अनुदान की धनराशि सीधे उनके खाते में प्रेषित की जाती है। गोष्ठी में उपस्थिति महिलाओं को बताया कि आप लोग समूह बनाकर स्वरोजगार कर सकती है तथा आत्मनिर्भर बनने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया गया।
जनपद के चारो विकासखंडों में आयोजित कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, विद्युत, ग्राम विकास, पंचायती राज विभाग, वन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, के0सी0सी0, आधार संशोधन, आयुष्मान भारत एवं श्रम विभाग द्वारा श्रमिको के पंजीकरण करने हेतु संबंधित स्टाल लगाकर एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के स्वीकृत पत्र, प्रमाण पत्र, पुरस्कार आदि का वितरण किया गया। विकासखंड स्तर पर आयोजित कृषि मेले एवं कृषि प्रदर्शनी में कृषि कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता गोष्ठी के साथ-साथ योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन करते हुए लाभार्थियों को विभिन्न सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गयी तथा सरकार की योजनाओं के बारे में पम्पलेट के माध्यम से आम जनमानस को जानकारी दी गयी।

पत्रकार असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…