अक्षय कुमार फोन चार्ज करने के लिए खोज रहे थे शॉकेट…

 

अक्षय कुमार फोन चार्ज करने के लिए खोज रहे थे शॉकेट…

मेंढक देखकर बदल दिया इरादा…

 

मुंबई, 02 जनवरी। अक्षय कुमार फिल्मों ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपने फैन्स को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वह यहां मजेदार पोस्ट करते रहते हैं। एक बार फिर से उन्होंने ऐसा ही पोस्ट शेयर किया है। अक्षय कुमार ने चार्जिंग शॉकेट की तस्वीर पोस्ट की है, इसमें मेंढक नजर आ रहा है।

 

अक्षय कुमार ने तस्वीर के साथ कैप्शन दिया है, फोन चार्ज करने के लिए जगह देख रहा था, लगता है मुझे कोई और देखनी होगी, यह जगह तो साफतौर पर भरी है। अक्षय ने नए साल पर फैन्स के लिए पहले सूरज का वीडियो पोस्ट किया था। अक्की ने साथ में गायत्री मंत्र भी गाया था। उन्होंने लिखा था कि यह वीडियो उनके लिए है जो सुबह उठकर यह नजारा देखने से चूक गए। वर्क फ्रंट पर बात करें तो अक्षय कुमार ने ‘अतरंगी रे’ का शूट पूरा किया है। फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय हैं। उनको हाल ही में कोरोना हो गया है। इसके अलावा अक्षय बेल बॉटम, बच्चन पांडे, रक्षा बंधन, पृथ्वीराज, सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट …