किसान हत्याकांड के दो हत्यारोपित गिरफ्तार…
कार व पिस्टल बरामद…
लोनी। कोतवाली क्षेत्र के बादशाहपुर सिरोली गांव में दस दिन पूर्व घर के दरवाजे पर हुई किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि हत्या का मुख्य आरोपित समेत हत्या की साजिश रचने वाले दस आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक सेंट्रो कार और वारदात में प्रयुक्त एक पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।
एसपी ग्रामीण ईराज राजा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार सुबह छह बजे खजूरी पुश्ता रोड से उमेश उर्फ फौजी निवासी ग्राम मिलक दुहाई मुरादनगर गाजियाबाद और सागर भारती निवासी खरखौदा जिला मेरठ को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उन्होंने नवन के कहने पर जैनेंद्र की हत्या करना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि जैनेंद्र के पिता किशन ने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी ने बेटे संतराम, बेटी संतरा और दूसरी पत्नी से जेनेंद्र, सुरेंद्र और संजय को जन्म दिया। किशन के बडे़ भाई रत्नू के संतान न होने के कारण उन्होंने संतराम को गोद ले लिया। संतराम की पत्नी ने पवन को जन्म दिया। बुरी संगत में पड़ने पर पवन ने पैतृक संपत्ति को नष्ट कर दिया। उसकी निगाह जैनेंद्र और उसके भाइयों की संपत्ति पर थी। वह उसमें अपना हिस्सा मांग रहा था। विरोध करने पर पवन ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 22 दिसंबर को जैनेंद्र की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी।
इन्होंने रची साजिश: उमेश उर्फ फौजी, मनोज, सुनील, अंकित, मनीष, कल्लू उर्फ राहुल, कपिल, सागर, पवन उर्फ कल्लू, बिल्लू कांडा और सागर भारती ने कुछ दिन पूर्व रिस्तल गांव निवासी अमित कसाना के घर जैनेंद्र की हत्या का षडयंत्र तैयार किया। 22 दिसबंर को पवन, बिल्लू और सागर भारती ने स्पलेंडर मोटरसाइकिल से बादशाहपुर सिरोली गांव में पहुंचकर जैनेंद्र की हत्या को अंजाम दिया।
जमीन बेचकर हिस्से का दिया लालच: जैनेंद्र और अन्य भाइयों के हिस्से में 19 बीघा भूमि आई थी। पवन ने सभी को बताया कि भूमि की कीमत करोड़ में है। हिस्सा बांटने पर जो भूमि मिलेगी उसे बेचकर मिले रुपयों को आपस में बांट लिया जाएगा। जिस पर सभी लोग जैनेंद्र की हत्या करने को तैयार हो गए थे।
क्या था मामला: बता दें कि 22 दिसंबर को बादशाहपुर सिरौली गांव में रहने वाले किसान जैनेंद्र उर्फ जैनी शाम छह बजे घर पर थे। दो युवकों ने उन्हें घर से बाहर बुलाकर मकान के मुख्य गेट पर गोलियां भूनकर हत्या कर दी थी। स्वजन ने मृतक के भतीजे पवन और दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…